पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी भुवन कंस्ट्रक्शन कंपनी को लेकर नाराज हैं। इस कंपनी के पास सड़क चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट है। कंपनी का बड़ा गोलमाल सामने आया। जिस पर सांसद तल्ख अंदाज में कहा, “पैसा लेकर काम नहीं करना इस कंस्ट्रक्शन कंपनी की फितरत रही है। उसने गलत आदमी से पंगा लिया है। अब वह जेल जाएगा।”
SC-ST को बनाया अध्यक्ष
शहर में सड़कों को चौड़ी किया जा रहा है। काम में हो रही देरी पर निर्माण करने वाली भुवन कंस्ट्रक्शन के मालिक का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। ब्लैक लिस्टेड कंपनी ने अपना नाम बदलकर धोखे से ठेका ले लिया लिया। सांसद ने कहा, “हमेशा इसने पैसे ले लिए और फिर काम नहीं किया, इसीलिए ब्लैक लिस्ट हो गया था। अब हमारा जो बनना था, 3 महीने में उसको साढ़े तीन साल लगे हैं। हमने मंत्री और डीएम से शिकायत की है। क्योंकि, ऐसे ही किया है रायबरेली में, ऐसे ही किया जहां-जहां ठेके लिए।”
“अब जाएगा जेल”
“उसने नए नाम पर 8 ठेके लिए हैं। बहुत पुराना खिलाड़ी। इस कंपनी का नाम है भुवन कंस्ट्रक्शन। उन्होंने किसी SC-ST को उसका अध्यक्ष बना दिया, जिससे वो बचा रहे। असली मालिक आशीष सिंह है। अब वो जेल जाएगा, इस दफा उसने गलत इंसान के साथ लड़ाई छेड़ी है।”
“सौहार्द बनाए रखने की जरूरत
सुल्तानपुर में बीटेक की स्टूडेंट के साथ हुए गैंगरेप पर उन्होंने कहा है, “संसद में बने महिला सुरक्षा संबंधी कानूनों की ही देन है कि जिले में रेप पीड़ित बच्चियों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सांसद ने जनता दर्शन में बढ़ रही भीड़ पर कहा कि उनके द्वारा निर्देशित जन समस्याओं को स्थानीय अधिकारियों के द्वारा गंभीरता न लिया जाना प्रदर्शित कर रहा है। इसी कारण उनके जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों की भीड़ बढ़ रही है। बल्दीराय क्षेत्र में हुई हिंसा पर सांसद ने कहा है कि लोगों को सौहार्द बनाए रखने की आवश्यकता है।”