ताइक्वांडो मैच में शाहरुख के बेटे ने की जीत हासिल:SRK ने अपने हाथों से बेटे को पहनाया गोल्ड मेडल, स्टेज पर ही लुटाया प्यार

सुपरस्टार शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम ने रविवार (16 अक्टूबर) को स्कूल के ताइक्वांडो मैच में जीत हासिल की है। बेटे को जब गोल्ड मेडल मिला, तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। इस दौरान शाहरुख ने स्टेज पर ही उन्हें गले लगाया और प्यार से किस भी किया। कॉम्पटिशन में अबराम को चीयर करने के लिए शाहरुख और उनकी पूरी फैमिली साथ नजर आई।

SRK ने अपने हाथों से बेटे को पहनाया गोल्ड मेडल

मैच जीतने के बाद शाहरुख ने अपने हाथ से ही बेटे अबराम को गोल्ड मेडल दिया। इस ईवेंट में शाहरुख मैरून शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए। इसके साथ उन्होंने गोल्डन स्नीकर और ब्लैक कैप टीमअप की हुई थी। इस दौरान आर्यन और सुहाना ने अपने बचपन के ताइक्वांडो ट्रेनर के साथ कई फोटोज भी क्लिक करवाईं। इस कॉम्पीटीशन में शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद रहीं।

करीना-करिश्मा भी आईं नजर

करीना कपूर और सैफ अली खान भी इस कॉम्पटिशन में अपने बेटे तैमूर के साथ स्पॉट हुए। इसमें अबराम, तैमूर के साथ-साथ करिश्मा कपूर के बेटे कियान ने भी हिस्सा लिया था। हालांकि तैमूर और कियान का रिजल्ट क्या रहा इसकी कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।

आखिरी बार ‘जीरो’ में नजर आए थे शाहरुख खान

शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ और एटली की ‘जवान’ में भी दिखाई देंगे। जवान 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख खान और विजय के अलावा नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में होंगे। शाहरुख आखिरी बार 2018 में रिलीज फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे।