रेवाड़ी में एडवोकेट के घर NIA की रेड:गुरुग्राम कोर्ट में में करते है प्रैक्टिस; सुबह दी दस्तक, पूछताछ जारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को देशभर के साथ-साथ रेवाड़ी के भी गांव रालियावास में एक एडवोकेट के घर छापामारी की है। NIA की टीम ने अलसुबह ही घर में दस्तक दी। एडवोकेट और परिवार से पूछताछ जारी है। एनआईए की छापेमारी की सूचना के बाद लोकल पुलिस भी मौके पर पहुंची है।

बता दें कि मंगलवार सुबह NIA ने गैंगस्टर, ड्रग स्मगलर के पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व अन्य राज्यों में एक साथ 40 ठिकानों पर रेड की है। इनमें हरियाणा के भी कई नामी गैंगस्टर और ड्रग स्मगलर के घर छापामारी जारी है। रेवाड़ी के गांव रालियावास में एडवोकेट अविनाश के घर छापेमारी हुई है। बताया जा रहा है कि एडवोकेट गुरुग्राम कोर्ट में प्रैक्टिस करते है और उनके पास गई गैंगस्टर के केस की फाइल है।