हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव नामांकन भरने के लिए उम्मीदवारों को बहुत कम समय मिला है। 25 तक सिर्फ 5 शुभ मुहूर्त हैं। इसमें भी जो बहुत अच्छे 3 शुभ मुहूर्त हैं, उनमें छुटि्टयां पड़ रही हैं। इसके चलते चुनाव लड़ने वालों में अफरा-तफरी का माहौल है और आलम यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने पार्टी का टिकट मिलने से पहले ही अपने पर्चे दाखिल करने के लिए शुभ मुहूर्त निकलवा लिया और नामांकन भरने की तारीख, दिन और समय का ऐलान कर दिया है।
17 से 25 अक्टूबर तक नामांकन
चुनाव आयोग ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 25 अक्टूबर का अंतिम दिन रखा है। 17 अक्टूबर को किसी ने भी पर्चे दाखिल नहीं किए। निर्वाचन विभाग के मुताबिक, 22 नवंबर को चौथा शनिवार है, जो नॉन वर्किंग डे होता है।
प्रत्याशी इस दिन अपना नामांकन नहीं कर सकेंगे। 23 अक्टूबर को रविवार है और 24 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टी है। 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख है। ऐसे में प्रत्याशी समय सीमा और शुभ मुहूर्त के बीच फंस गए हैं।
टिकट मिलने से पहले नामांकन का ऐलान
वहीं शुभ मुहूर्तों के चक्कर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित भाजपा-कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथियां घोषित कर दी हैं। इनमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर, देहरा के विधायक होशियार सिंह भी शामिल हैं।