शमी की स्ट्रगल स्टोरी:वर्ल्डकप में नहीं चुना था पर प्रैक्टिस नहीं छोड़ी; बच्चों के साथ खेले, गीली गेंदों से नेट्स किया

मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल टी-20 मैच नामीबिया के खिलाफ 8 नवंबर 2021 को खेला था। इसके बाद वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट सोमवार को 11 महीने 9 दिन बाद खेलने उतरे। शुरू के ओवरों में तो उन्होंने गेंदबाजी नहीं की, लेकिन जब आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे तब रोहित शर्मा ने डगआउट से बुलाकर शमी को गेंदबाजी सौंप दी। इसके बाद उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 बॉल में 3 विकेट झटके और टीम इंडिया को मुकाबला जिता दिया।

मैच के बाद भास्कर ने शमी के कोच बदरुद्दीन से बात की। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन के पीछे शमी की एक साल की मेहनत है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये उन आलोचकों को जवाब भी है जो चाहते थे कि शमी वर्ल्ड कप का हिस्सा ना बनें।

सवालः मोहम्मद शमी के प्रैक्टिस मैच में चार गेंदों पर 4 विकेट लेने को आप किस तरह से देखते हैं?
जवाबः शमी को पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से इंटरनेशनल मैच में मौका नहीं मिला, पर वह टेस्ट के हिस्सा रहे और वह लगातार प्रैक्टिस से जुड़े रहे। उन्होंने प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 गेंदों पर 3 विकेट लेकर अपने आलोचकों को यह जवाब दे दिया है कि आखिर वह क्यों अभी बेहतर गेंदबाजों में से एक हैं।

पहले उन्हें वर्ल्ड टी-20 की मेन टीम में शामिल नहीं किया गया। बाद में बुमराह के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम में शामिल किया गया। मेरा मानना है कि उन्हें पहले ही टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। खैर मुझे उम्मीद है कि वह वर्ल्डकप में अब प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

सवालः टीम से दूर रहने के बाद उन्होंने किस तरह की प्रैक्टिस की?
शमी को पता है कि उनका टीम में रोल क्या है। उन्हें किन परिस्थिति में किस तरह से गेंदबाजी करनी है, इसको लेकर उन्होंने अभ्यास किया। जैसे ओस के समय गेंद गीली हो जाती है, इसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान गेंद को भिगोकर गेंदबाजी की और बिना बल्लेबाज के विकेट पर यॉर्कर गेंदबाजी करने का अभ्यास किया।

इसके अलावा मैच के हर सिचुएशन निपटने के लिए उन्होंने एकेडमी के बच्चों के साथ टीमें बनाकर मैच खेले, ताकि मैच के विभिन्न परिस्थिति के अनुसार गेंदबाजी के लिए अपने को ढाल सकें।

सवालः शमी ऑस्ट्रेलिया के पिच पर भारतीय टीम के लिए किस तरह से उपयोगी हैं?
जवाबः ऑस्ट्रेलिया की पिच फास्ट है और वहां गेंद सीम होती है। शमी 140-145 की स्पीड से गेंद करते हैं। वहीं पुरानी और नई दोनों बॉल से वह गेंद को सीम कराने में माहिर हैं। साथ ही उनके पास अनुभव है। उनको पता है कि कब किस परिस्थिति में किस तरह से गेंदबाजी करनी है। अगर आप सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच को देखें तो उन्हें बाद में टीम में गेंदबाजी के लिए शामिल किया गया। उन्होंने आते ही चार गेंदों पर 4 विकेट लिए। यह उनके आत्मविश्वास और अनुभव को दिखाता है।

सवालः कोरोना के बाद उन्होंने किस तरह से अपने को रिकवर किया?
शमी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए शामिल किया गया था, लेकिन वह सीरीज से पहले कोरोना संक्रमित हो गए। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शमी वापस घर लौटने के बाद अपने फार्म हाउस पर प्रैक्टिस शुरू की। शुरू में पहले फिटनेस पर काम किया। बाद में कुछ ओवर डालने शुरू किए। जिससे वह अपने लय को प्राप्त कर सकें।

शमी मैच के बाद बोले- वापसी के लिए की कड़ी मेहनत
मैच के बाद शमी ने एक साल बाद अपनी वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ‘वापसी के लिए कड़ी मेहनत की। ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ जुड़कर खुश हूं। वह वर्ल्डकप को लेकर उत्साहित हूं।’

4 गेंदों ने पलट दिया मैच:बाहर बैठे शमी को बुलाकर आखिरी ओवर दिया, 11 रन चाहिए थे फिर…

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले वॉर्म अप मैच में इंडिया जीत गई। 40 ओवर के खेल में 39 ओवर तक पासा ऑस्ट्रेलिया के पाले में नजर आ रहा था। अब कांटा आखिरी ओवर पर अटका। ऑस्ट्रेलिया को चाहिए थे 11 रन। कप्तान रोहित ने गेंद थमाई मो. शमी को। बस यहीं से इस गेंदबाज ने पासा पलट दिया। केवल 4 रन खर्च किए और 3 विकेट झटके। इसके अलावा एक रनआउट भी किया।

विराट होंगे भारत के ट्रंप कार्ड:ऑस्ट्रेलिया में कोहली के नाम चार फिफ्टी, जानिए वहां के हर ग्राउंड पर भारत का रिकॉर्ड

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। भारत को सुपर-12 में पाकिस्तान के अलावा चार अन्य टीमों से भी मुकाबला करना है। इस स्टोरी में हम जानेंगे कि हमारी टीम के मैच किस-किस ग्राउंड पर हैं। साथ ही हम ऑस्ट्रेलिया में टी-20 फॉर्मेट में भारत के टॉप-4 बल्लेबाज और गेंदबाज के बारे में भी जानेंगे।

बाबर आजम से मिले सुनील गावस्कर: बैटिंग टिप्स और ऑटोग्राफ दिया, फैंस ने कहा- भारतीय क्रिकेटर कुछ सीखें

टी-20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू हो गया है। भारतीय कमेंटेटर और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी यहां कमेंट्री के लिए पहुंच गए हैं। भारत से मैच से पहले पाकिस्तानी टीम ने गावस्कर को अपने ड्रेसिंग रूम में इनवाइट किया और इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।