आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया नवंबर के आखिरी या फिर दिसंबर की शुरुआत में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। वहीं उनकी डिलीवरी को लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि उनकी डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल में उनका नाम रजिस्टर करवा दिया गया है। इसके साथ ही उनके नाम पर एक कमरा भी बुक हो चुका है।
एच.एन रिलायंस हॉस्पिटल में होगा बेबी का जन्म
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया एच.एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में अपने बेबी को जन्म देने वाली हैं। यह हॉस्पिटल मुंबई के गोरेगांव इलाके में है। यह वही अस्पताल है, जहां ऋषि कपूर भर्ती थे और उन्होंने आखिरी सांसें ली थीं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि आलिया बेबी के जन्म के बाद अपने काम से एक लंबा ब्रेक लेने वाली हैं और लगभग 1 साल तक वो पूरा समय अपने बेबी के साथ ही बिताएंगी।
रणबीर-आलिया ने बेबी के लिए कर लिया है रूम रेडी
रणबीर और आलिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हमने अपने होने वाले बच्चे के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं, एक बच्चे के लिए जो भी जरूरी चीजें होती हैं, हम दोनों ने उन सभी चीजों का इंतजाम कर लिया है। हमने अपने बच्चे के लिए रूम भी रेडी कर लिया है।’
इसी साल 14 अप्रैल को हुई थी रणबीर-आलिया की शादी
रणबीर और आलिया ने इसी साल 14 अप्रैल को परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। 2017 में फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर मुलाकात के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। फिर एक-दूसरे को 5 साल तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली।
आलिया अपनी प्रेग्नेंसी में लगातार काम कर रही हैं। वो पहले ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग कर रही थीं, उसके बाद वो अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के प्रमोशन में लग गईं और फिर ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में बिजी हो गईं।