राज कुंद्रा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकांउट पर अपने ट्रोलर्स पर तंज कसा है। राज ने अपने ट्रोलर्स के बारें में लिखते हुए कहा है कि उनके ट्रोलर्स अब धीरे धीरे गायब हो रहें हैं। राज का कहना है कि वो चाहते हैं कि उनके ट्रोलर्स उन्हें कभी मत भूलें। बता दें कि राज को पिछले साल पोर्नोग्राफी केस में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कुछ दिनों के बाद उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई थी।
अपने ट्रोल्स को कहा- “प्लीज मुझे मत छोड़िए”
फोटोग्राफी मामले में जमानत मिलने के एक साल पूरे होने पर राज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- “ट्रोल्स, आप सब धीरे-धीरे कहां गायब हो रहे हैं, प्लीज मुझे मत छोड़िए।” इसके अलावा उन्होंने कुछ दिनों पहले भी एक पोस्ट करते हुए लिखा था-“आर्थर रोड जेल से निकले एक साल हो गए, समय-समय की बात है, एक दिन न्याय जरूर मिलेगा। मेरी परवाह करने वालों का शुक्रिया और ट्रोल करने वालों का भी बहुत -बहुत धन्यवाद,आपकी वजह से मैं और मजबूत होता हूं।”
पोर्नोग्राफी मामले में रहना पड़ा था जेल में-
बता दें कि 4 फरवरी 2021 को चार मॉडल्स ने राज के ऊपर जबरदस्ती पोर्न फिल्म शूट कराने का आरोप लगाया था। उन मॉडल्स का कहना था कि राज ने उनसे वेब सीरीज में काम दिलाने के बहाने पोर्न फिल्में शूट कराई। इसी मामले में राज को कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा था।
सीबीआई करे मेरे केस की जांच
राज को जुलाई 2021 में पोर्नोग्राफी केस में अरेस्ट किया गया था। दो महीने बाद उन्हें इस केस में जमानत मिल गई। राज का कहना है कि उनके केस की जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए जिससे उनको जल्द से जल्द न्याय मिल सके।