बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी:सेंसेक्स 620 अंक चढ़ा, निफ्टी में 188 अंकों की तेजी; बैंकों के शेयर भागे

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 620 अंकों की तेजी के साथ 59,031 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 188 अंक बढ़कर 17,500 के स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं सिर्फ 4 शेयरों में गिरावट है। बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिन यह तेजी आई है।

अडाणी पोर्ट्स और SBI टॉप गेनर
अडाणी पोर्ट्स, SBI, भारती एयरटेल, अडाणी एंटरप्राइजेज, LT, M&M, ITC, आयशर मोर्ट्स, हिंडाल्को समेत 40 शेयर्स निफ्टी-50 के गेनर्स हैं। वहीं NTPC, HDFC, सन फार्मा, ग्रासिम, डिविस लैब, BPCL और ब्रिटानिया समेत 10 शेयर्स निफ्टी के लूजर्स हैं।

PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी
NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.86% की तेजी है। ऑटो, FMCG, IT और मीडिया 1% से ज्यादा की बढ़त दिख रही है। इनके अलावा फार्मा, बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और रियल्टी सेक्टर में भी तेजी देखने को मिल रही है।

सोमवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
वहीं हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बाजार तेजी में बंद हुआ था। सेंसेक्स 491 अंकों की तेजी के साथ 58,410 पर बंद हुआ। निफ्टी 126 अंक बढ़कर 17,311 के स्तर पर बंद हुआ था।