16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुए ICC टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप की ऑफिशियल कार निसान मैग्नाइट सब-कॉम्पैक्ट SUV है। 5.97 लाख की शुरुआती कीमत में अवेलेबल कार वर्ल्ड कप के सभी मैचों में प्लेयर्स और मैच ऑफिशियल्स को ट्रैवलिंग प्रोवाइड कराएगी।
निसान मोटर्स इंडिया ने साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ 8 साल की डील साइन की थी। ये डील 2023 के इंडिया में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के साथ खत्म होगी। 2016 में खेला गया अंडर-19 वर्ल्ड कप ICC से डील के बाद पहला टूर्नामेंट था।
ऐसे में यहां हम बता रहे हैं कि आखिर कार कंपनियां स्पोर्ट्स मार्केटिंग एक्टिविटी में इतना इंटरेस्ट क्यों दिखाती है। इसके साथ ही मैग्नाइट के फीचर्स और निसान मोटर्स के शुरू होने की कहानी भी जान लीजिए:
करोड़ों खर्च करती हैं कंपनियां
- स्पोर्ट्स स्पॉन्सरशिप के लिए कंपनियां करोड़ों खर्च कर देती हैं। स्पॉन्सरशिप से ज्यादा लोग ब्रांड को लेकर अवेयर होते हैं।
- हुंडई, निसान मोटर्स जैसे टॉप ऑटो जायंट्स अक्सर क्रिकेट, फुटबॉल के फेमस स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में स्पॉन्सरशिप देते हैं।
- स्पोर्ट्स टूर्नामेंट को देखने के लिए भारी मात्रा में दर्शक पहुंचते हैं। ज्यादा लोग ब्रांड को लेकर अवेयर होते हैं।
- निसान ने UEFA चैंपियंस लीग के लिए 400 मिलियन डॉलर (3.2 हजार करोड़ रुपए) में 4-साल की डील साइन की है।
- निसान ने ICC के साथ 8 साल की डील के लिए करीब 40 मिलियन डॉलर (329 करोड़ रुपए) खर्च किए हैं।
- इसी साल नवंबर के दौरान कतर में होने वाले फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का ऑफिशियल कार स्पॉन्सर हुंडई है।
- 2011 से 2015 के बीच जितने भी ICC टूर्नामेंट हुए, उनमें हुंडई ने अपनी सर्विसेस प्रोवाइड की थी।
- बीयर बनाने वाली कंपनी ‘बीरा’ ने ICC से 30 मिलियन डॉलर (246 करोड़ रुपए) में 5-ईयर डील साइन की।
- ICC का टॉप ग्लोबल स्पॉन्सर बनने के लिए रिलायंस ने100 मिलियन डॉलर (822 करोड़ रुपए) में 8-ईयर डील साईन की थी।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
BMW के मार्केटिंग ऑफिसर इयन रॉबर्टसन कहते हैं, ‘ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचने के लिए वर्ल्डवाइड रीच जरूरी है। स्पोर्ट्स कई तरह की वैल्यू प्रोवाइड करते हैं। स्पॉन्सरशिप से कस्टमर स्पोर्ट्स और ब्रांड की वैल्यू को कनेक्ट कर पाते हैं।’
कई कार कंपनियां यही सोचकर स्पोर्ट्स स्पॉन्सरशिप के ऑक्शन में कदम रखती हैं। ऐसे में टॉप ब्रांड के लिए जरूरी हो जाता है कि वे अपने कॉम्पिटिटर से ज्यादा बोली लगाकर स्पॉन्सरशिप पर हक जमाएं। कंपनियों का मानना है कि इससे ब्रांड मजबूत होता है।
अब वर्ल्ड कप की ऑफिशियल कार के बारे में जान लेते हैं…
10.79 लाख का सबसे महंगा वैरिएंट
निसान मैग्नाइट सब-कॉम्पैक्ट SUV दिसंबर 2020 में लॉन्च हुई थी। इसी साल जुलाई में निसान का लेटेस्ट रेड एडिशन लॉन्च हुआ। इसके 3 वैरिएंट अवैलेबल है। इसकी कीमत 5.97 लाख से 10.79 लाख रुपए के बीच है। 5 सीटर कार में 999 CC का इंजन है। मैनुअल ट्रांसमिशन में 20 KMPL का माइलेज, 72 PS की पावर और 96 NM की पीक टॉर्क जनरेट होता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 17.7 KMPL का माइलेज, 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है। गाड़ी 100PS की पावर और 160NM की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसमें CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। कार के XE, XL, XV एग्जिक्यूटिव, XV, XV प्रीमियम और XV (O) वैरिएंट अवैलेबल है। पेट्रोल वर्जन में 26 और ऑटोमेटिक वर्जन में 9 डिफरेंट ऑप्शन अवेलेबल हैं। रेड एडिशन इंडिया में लेटेस्ट एडिशन है।
निसान मैग्नाइट के फीचर्स
मैग्नाइट में एयर प्यूरीफायर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। गाड़ी में सामान रखने के लिए काफी स्पेस है।
1911 में हुई थी निसान की शुरुआत
1911 में मासूजीरो हाशिमोटो ने क्वाईशिंशा मोटर कार वर्क्स की शुरुआत की। 3 साल बाद कंपनी ने पहली ‘DAT’ कार बनाई। DAT नाम कंपनी के 3 इन्वेस्टिंग पार्टनर के सरनेम से बना था। इसी कार का नाम आगे चलकर डैटसन किया। 1920 तक कई बार कंपनी का नाम बदला गया। 1933-34 में फाइनली जापान में निसान मोटर्स कंपनी की शुरुआत हुई।
8 जुलाई को शुरू हुआ था ट्रॉफी टूर
ऑस्ट्रेलिया में ICC टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने के 100 दिन पहले 8 जुलाई को ट्रॉफी टूर स्टार्ट हुआ था। मेलबर्न में शुरू हुआ ट्रॉफी टूर निसान मोटर्स ने ही स्पॉन्सर किया। हैरी पॉटर के सेट, ग्रेट बैरियर रीफ, ब्रिसबैन के बाद फिनलैंड, स्कॉटलैंड, न्यूजीलैंड समेत कई देशों में निसान मोटर्स की पार्टनरशिप के साथ ट्रॉफी टूर हुआ था।
2023 वर्ल्ड कप होगा लास्ट टूर्नामेंट
ICC से निसान मोटर्स इंडिया की 8-ईयर डील 2023 में खत्म होगी। ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद 2023 में ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप, ICC महिला U-19 टी-20 वर्ल्ड कप और इंडिया में होने वाला ICC पुरुष वनडे वर्ल्ड कप निसान का ICC के साथ आखिरी ग्लोबल टूर्नामेंट होगा।
2011-2015 तक हुंडई था कार पार्टनर
इंडिया, श्रीलंका और बांग्लादेश में हुए 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान ICC का ऑफिशियल कार पार्टनर हुंडई मोटर्स था। हुंडई ने 2011 वर्ल्ड कप की विजेता टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स को वर्ना RB कार प्राइज के रूप में दी थी। 2011 से 2015 के बीच जितने भी ICC टूर्नामेंट हुए, उनमें हुंडई ने अपनी सर्विसेस प्रोवाइड की थी।
2011 में हुंडई ने i10, SUV सेंटा Fe, वर्ना RB और सोनाटा ट्रांसफोर्म का यूज प्लेयर्स और मैच ऑफिशियल्स की ट्रैवलिंग के लिए किया था।
2011 वर्ल्ड कप के बाद युवराज को मिली थी ऑडी
2011 वर्ल्ड कप के बाद विजेता टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को फेरारी ने 599 GTO एडिशन दिया था। वहीं, टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह को हीरो की करिज्मा ZMR और वर्ना RB के साथ ऑडी ने भी Q5 कार गिफ्ट की थी।\
1985 में रवि शास्त्री को मिली थी ऑडी
ऑडी के इंडिया में कदम रखने की वजह भी क्रिकेट ही था। 1985 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप को इंडिया ने जीता था। इस जीत में अहम रोल प्ले करने वाले रवि शास्त्री को ऑडी ने A100 कार गिफ्ट की थी। तब पहली बार ऑडी ने इंडिया में अपने मार्केट को बढ़ते देखा था।
हालांकि, इंडिया में ऑडी की कारें 2004 में फेमस होने लगीं। 2007 में जर्मन ऑटो जायंट ने इंडिया में ऑडी का शोरूम खोला। ऑडी के इंडिया में इस वक्त टोटल 38 शोरूम हैं।