हरियाणा में पंचायत चुनाव का क्रेज:जिला परिषद मेंबर का चुनाव लड़ना था; सीट महिला आरक्षित होने का पता चला तो कोर्ट मैरिज कर ली

हरियाणा में पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों के रोचक मामले सामने आने लगे हैं। खासकर, महिला आरक्षित सीट की वजह से उम्मीदवार पहले शादी कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला रोहतक में देखने को मिला। जहां जिला परिषद का चुनाव लड़ने के लिए जसिया निवासी संदीप ने कोर्ट मैरिज कर ली।

संदीप ने कहा- मैंने पहले से ही चुनाव लड़ने का मन बना रखा था। मैं जिला परिषद का वार्ड नंबर 5 से तैयारी में था। तभी पता चला कि यह वार्ड महिला आरक्षित हो सकता है। ऐसा होता तो मैं चुनाव लड़ने में अयोग्य हो गया था। इसलिए चुनाव से पीछे हटने की बजाय शादी करना ही उचित समझा। सीट के महिला आरक्षित होने का पता चलते ही कोर्ट मैरिज कर ली।

सितंबर महीने में की थी कोर्ट मैरिज
गांव जसिया निवासी संदीप हुड्‌डा ने बताया कि मैं जिला परिषद के चुनाव के लिए पिछले काफी समय से तैयारियों में जुटा हुआ था। जब चुनाव के लिए ड्रा निकाला गया तो जिला परिषद के लिए वार्ड नंबर 5 के लिए उम्मीदवार का पद महिला आरक्षित हो गया। जिसके कारण उन्होंने दिल्ली निवासी नेहा के साथ सितंबर महीने में कोर्ट मैरिज की थी।

अभी शादी की नहीं थी तैयारी
संदीप ने कहा कि अभी शादी की तैयारी नहीं थी, लेकिन चुनाव जिला परिषद की सीट महिला आरक्षित हो गई। इसलिए शादी करने का फैसला लेना पड़ा। इसलिए उन्होंने नेहा के साथ शादी की। उन्होंने कहा कि नेहा खुद भी सोशल वर्क के लिए काम करती रही हैं। दोनों कंधे से कंधा मिलकर काम करेंगे। संदीप ने बताया कि वह BA पास है और नेहा भी स्नातक पास हैं।

पहले नहीं लड़े चुनाव
उन्होंने बताया कि अभी तक वे चुनाव नहीं लड़े हैं। पहली बार चुनाव लड़ने की तैयारी की थी। अब उनकी पत्नी चुनाव मैदान में आएंगी। उनकी पत्नी के सभी दस्तावेज पूरे हो चुके हैं।

जीतने के बाद दिक्कतें दूर करेंगे
संदीप ने बताया कि वह शहीद भगत सिंह सेवा समिति व शहीद भगत सिंह ब्रिगेड से भी जुड़ा हुआ है। साथ ही वे समाज सेवा में भी रहे हैं। लोगों के बीच रहकर उनकी जरूरत को पहचान चुके हैं। अभी लोगों की मदद में जो दिक्कत आ रही है, वे दिक्कत जिला परिषद मेंबर बनने के बाद नहीं आएंगी और हाथ मजबूत होगा।