केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि गृह मंत्रालय अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे पर फैसला करेगा। खिलाड़ियों की सिक्योरिटी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 2023 में वर्ल्ड कप भारत में होगा। इसमें पाकिस्तान समेत दुनिया की तमाम टीमें शामिल होंगी। ठाकुर ने यह बयान खेलो इंडिया यूथ गेम्स की घोषणा के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया।
भारत का स्पोर्ट्स में बहुत योगदान
मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत का स्पोर्ट्स में बहुत योगदान है। आप किसी भी ख्याल में भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकते, खासकर क्रिकेट में। अगले साल भारत वर्ल्ड कप होस्ट करेगा और यह एक ऐतिहासिक आयोजन होगा।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि गृह मंत्रालय अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे पर फैसला करेगा। खिलाड़ियों की सिक्योरिटी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 2023 में वर्ल्ड कप भारत में होगा। इसमें पाकिस्तान समेत दुनिया की तमाम टीमें शामिल होंगी। ठाकुर ने यह बयान खेलो इंडिया यूथ गेम्स की घोषणा के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया।
भारत का स्पोर्ट्स में बहुत योगदान
मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत का स्पोर्ट्स में बहुत योगदान है। आप किसी भी ख्याल में भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकते, खासकर क्रिकेट में। अगले साल भारत वर्ल्ड कप होस्ट करेगा और यह एक ऐतिहासिक आयोजन होगा।
जय शाह के बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुलाई थी इमरजेंसी मीटिंग
अगले साल यानी 2023 में पाकिस्तान में वनडे फॉर्मेट का एशिया कप होना है। ऐसे में BCCI के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने कहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। उन्होंने भी कहा था कि टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू, यानी तीसरी जगह पर होगा। इसके बाद विवाद शुरू हो गया।
अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया तब सामने आई जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने BCCI सचिव जय शाह के बयान के बाद एशिया क्रिकेट काउंसिल के साथ इमरजेंसी मीटिंग बुलाने का प्रस्ताव रखा।
क्या बोल रहा है पाकिस्तान
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB वर्ल्ड कप के बायकॉट की धमकी देने के साथ-साथ ICC और ACC का रोना भी रो रहा है। उसका कहना है कि इससे ICC और ACC को घाटा होगा। PCB के प्रवक्ता ने कहा कि अगले महीने मेलबर्न में होने वाली ICC बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे। PTI की खबर में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट रमीज राजा, जय शाह के इस फैसले से नाखुश हैं।
आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया
भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान में मुकाबला खेला था। इसके बाद 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई है। तब से दोनों टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलती आई हैं, वो भी ICC और ACC के इवेंट में। दोनों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी।