पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान की रणनीति:हम रिलेक्स रहेंगे…और लक्ष्य पर ध्यान रखेंगे

ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप शुरु हो चुका है। 3 दिन बाद 23 अक्टूबर को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में अपने अभियान का आगाज करेगी। इस महामुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी रणनीति बताई है। 35 साल के भारतीय कप्तान ने कहा- ‘हम रिलेक्स रहेंगे और अपने लक्ष्य पर फोकस करेंगे। जो हमने तय किए हैं।’

BCCI ने रोहित शर्मा की बातचीत का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें रोहित अपने वर्ल्ड कप अभियान पर चर्चा कर रहे हैं।

36 सेकंड के इस वीडियो में रोहित कहते हैं- ‘यदि खिलाड़ी मैच के दौरान खुद को शांत और संयमित रख सकेंगे तो हमें वही नतीजे मिलेंगे, जो हम चाहते हैं। विश्व कप जीते इतने दिन हो गए हैं। हमारा उद्देश्य, सोच प्रक्रिया विश्व कप जीतने की है, लेकिन हम जानते हैं कि वहां पहुंचने के लिए हमें काफी चीजें सही करने की जरूरत है। इसलिए हमारे लिए एक समय में एक चीज करना जरूरी होगा। प्रत्येक टीम पर ध्यान लगाने का होगा, जिससे हम भिड़ेंगे और यह भी कि हम सेमीफाइनल या फाइनल्स के बारे में नहीं सोचें।’

उन्होंने अपनी कप्तानी पर कहा- ‘टीम की कप्तानी करना सम्मान की बात है। कप्तान के तौर पर यह मेरा पहला विश्व कप है। इसलिए मैं उत्साहित हूं। यहां आना और कुछ विशेष करने का शानदार मौका है। शुरुआत में ही बड़ा मैच है, लेकिन हम रिलैक्स रहेंगे और बतौर खिलाड़ी हमें क्या करने की जरूरत है, इस पर ध्यान रखेंगे। हमारे लिए यही अहम होगा।’

रविवार को दिनभर बारिश की आशंका
भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। वहां के समय के अनुसार शाम सात बजे यह मुकाबला शुरू होना है, लेकिन इस महामुकाबले में बारिश के बादल मंडरा रहे हैं। रविवार को मेलबर्न में सुबह 85%, शाम को 75% और रात को 76% बारिश होने की आशंका है। बता दें वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच में कभी बारिश नहीं हुई है।

10 मिनट में बिक गए थे टिकट
इस मैच के टिकट बुकिंग शुरू होने के 10 मिनट में ही सोल्ड आउट हो गए थे। भारत और पाकिस्तान से कई फैंस खासकर यही मैच देखने ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं, लेकिन फैंस सहित ICC की तमाम उम्मीदों पर बारिश पानी फेर सकती है।

पिछले साल 10 विकेट से हारा था भारत
भारत-पाकिस्तान टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 13 बार भिड़े हैं। वनडे में भारत-पाक के बीच 7 मुकाबले हुए हैं। सातों भारत ने जीते हैं। वहीं, टी-20 में दोनों टीमें 6 बार भिड़ी हैं। जिसमें 5 मैच भारत ने जीते और 1 में पाकिस्तान ने बाजी मारी। पिछले साल पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट की करारी हार दी थी, जो भारतीय फैंस अब तक नहीं भूल सके हैं। ऐसे में भारत के पास हिसाब बराबर करने का मौका होगा।