कृति सेनन दिवाली बैश:अनन्या पांडे से लेकर करण जौहर तक पार्टी में सज-धज के पहुंचे सभी सितारे

कृति सेनन ने हाल ही में अपने घर पर बॉलीवुड सेलेब्स के लिए दिवाली पार्टी रखी, जिसमें कई सेलेब्स शिरकत करते नजर आए। इस दिवाली बैश में करण जौहर, अनन्या पांडे, नुसरत भरुचा, राजकुमार राव, पत्रलेखा पॉल, तापसी पन्नू , सोहा अली खान, कुणाल खेमू, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, रकुल प्रीत सिंह समेत कई सितारे सज-धज के पार्टी में पहुंचे। इस दौरान सभी ने अपने ग्लैमरस लुक से पार्टी में चार चांद लगा दिए। वहीं , इस पार्टी की होस्ट कृति सेनन बॉटल ग्रीन कलर के अनारकली गाउन में नजर आईं। इस दौरान कृति ने अपनी बहन नूपुर सेनन के साथ पैपराजी को भी पोज दिए जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं।