राजस्थान के बीजेपी नेताओं में CM फेस को लेकर अंदरूनी कलह बढ़ गई है। कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे को स्वीकार करने का ज्ञापन देने स्पीकर सीपी जोशी के घर गए बीजेपी नेताओं द्वारा वसुंधरा को नहीं बुलाने के बाद एक बार फिर विवाद बढ़ गया है। इस विवाद को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अचानक सूचना देकर आज दिल्ली में शाम 6 बजे राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी की बैठक बुलाई है।
राजस्थान में बीजेपी नेताओं की ‘एकला चलो’ यात्रा और देवदर्शन, धार्मिक-सामाजिक दौरों के नाम पर खुद का स्वागत, अभिनंदन कार्यक्रम करवाने और जगह-जगह जन सभाएं करने की शिकायत पार्टी आलाकमान तक पहुंची है। प्रदेश पार्टी संगठन को सूचना दिए बिना इस तरह की यात्राएं करने पर पार्टी संगठन में नाराजगी है, जबकि पार्टी के पहले से प्लांड प्रोग्राम मे भी सीनियर नेता नहीं पहुंच रहे हैं।
पार्टी नेताओं को एकजुट होने की बार-बार नसीहत देने के बावजूद गुटबाजी और अंदरुनी कलह जनता के सामने बार-बार उजागर हो रही है। सूत्रों के मुताबिक इन इश्यू पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान के सीनियर बीजेपी नेताओं की क्लास लेंगे, इसीलिए सख्त माहौल में होने वाली यह बैठक जयपुर की जगह दिल्ली में बैठक रखी गई है। भाजपा कोर कमेटी के सदस्य ओम माथुर ने भास्कर से कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अचानक बैठक बुलाई है, कोई गंभीर मामला ही है।
‘दो दिन पहले तक ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं था’
ओम माथुर ने कहा- ‘ये कोर ग्रुप की बैठक अचानक दिल्ली ने बुलाई है। निश्चित रूप से कोई ऐसा विषय होगा, इसलिए दिल्ली में बैठक बुलाई है। सामान्य तौर पर दिल्ली में कम ही बैठक होती है, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष का अधिकार है कि वह कभी भी किसी भी कार्यकर्ता को बुला सकते हैं। इसलिए वहां जाने के बाद पता चलेगा।’
ओम माथुर ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति बैठक में परसों मैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष हम सब साथ ही थे, तब तक ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं था, तो कोई विषय आया होगा। हो सकता है प्रदेश का कोई विषय हो, हो सकता है केंद्र के ध्यान में कोई विषय आया हो। अब वो तो बैठक में जाएंगे तब ही पता चलेगा। कोर कमेटी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बुलाई है, तो निश्चित रूप से कोई ना कोई महत्व का विषय होगा।
इसके साथ ही बैठक में 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में प्रस्तावित दौरे की तैयारी पर भी नड्डा समीक्षा करेंगे। प्रदेश की गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ पर 17 दिसंबर को होने वाली जन आक्रोश रैली, काला दिवस मनाने की तैयारियों पर चर्चा होगी।
सतीश पूनिया कल शाम दिल्ली पहुंचे
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सूचना मिलते ही बीती शाम तुरंत दिल्ली पहुंच गए। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग, केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य और राजस्थान के कोर कमेटी सदस्य केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी समेत कई नेताओं से उन्होंने मुलाकात की।
वसुंधरा राजे विधायकों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल क्यों नहीं हुईं ?
तीन दिन पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में राजस्थान के 12 बीजेपी विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी के निवास पहुंचकर उन्हें ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में गहलोत खेमे के 91 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने की मांग स्पीकर से की गई, लेकिन स्पीकर के बंगले के ठीक सामने वाले बंगले में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के मौजूद होने के बावजूद प्रतिनिधिमंडल में उनके शामिल नहीं होने पर भी सवाल खड़े हुए। नेता प्रतिपक्ष ने स्वीकार भी किया है कि वह उन्हें सूचना देना भूल गए। विधानसभा के मैटर में नेता प्रतिपक्ष के लेटर हेड पर ही स्पीकर को ज्ञापन दिया गया।
सीकर के लक्ष्मणगढ़ में किसान आक्रोश रैली में भी कई सीनियर नेता नहीं दिखे
19 अक्टूबर को सीकर के लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र में हुए बीजेपी के किसान आक्रोश सम्मेलन में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी जैसे कई सीनियर नेता नहीं पहुंचे। जानकारी यह है कि इन नेताओं को आमंत्रित ही नहीं किया गया। हालांकि पार्टी सूत्रों ने बताया कि सभी 33 जिलों में इस तरह के कार्यक्रम आगामी दिनों में किए जाएंगे। इनमें स्थानीय जिले और संभाग के नेता शामिल होंगे।
प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ जमीनी धरातल पर बड़ा माहौल तैयार करने के निर्देश हर बार राजस्थान बीजेपी नेताओं के साथ बैठक में नड्डा और केंद्रीय नेता देते रहे हैं। इसके बावजूद पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़, गुलाबचन्द कटारिया जैसे नेताओं को छोड़कर ज्यादातर सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री पार्टी के बड़े धरने-प्रदर्शनों और आंदोलनों में नहीं पहुंचते हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खेमों के बीच चल रहे विवाद को लेकर भी कोर कमेटी से चर्चा करेंगे। गहलोत खेमे के विधायकों के इस्तीफे और सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की सदस्यता पर उठे सवाल, विधानसभाध्यक्ष की ओर से अयोग्य ठहराए जाने के बाद कोर्ट में केस के स्टेटस जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी। बीजेपी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं होने पर कोर्ट का रुख भी कर सकती है। इन तमाम मुद्दों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिपोर्ट लेंगे।
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, कनकमल कटारा, सीपी जोशी और राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,विशेष आमंत्रित सदस्यों में राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लोकसभा सांसद भारती बेन शियाल, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर शामिल रहेंगे। इनके अलावा प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर को भी आमंत्रित किया गया है।