ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर खेले जा रहे हैं। 6वें दिन शुक्रवार का पहला मैच वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच चल रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बनाए हैं। उसकी ओर से ब्रैंडन किंग (62*) ने अर्धशतक जमाया है। उन्होंने 48 गेंद की पारी में 6 चौके और एक छक्का जमाया है। जॉनसन चार्ल्स ने 24, इवेन लुईस और कप्तान निकोलस पूरन ने एक समान 13-13 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लेग स्पिनर गैरेथ डेलानी ने तीन विकेट झटके। सिमी सिंह और बैरी मैकार्थी को एक-एक विकेट मिले।
जवाबी पारी में आयरलैंड ने 9 ओवर में एक विकेट पर 84 रन बना लिए हैं। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी 37 रन बनाकर आउट हुए। अकील होसेन ने वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई।
आयरलैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन
एंड्रयू बालबर्नी : कप्तान बालबर्नी ने 23 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेलकर आयरलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने पॉल स्टर्लिंग के साथ 73 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
देखिए ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट
पहला : मेयर्स मैकार्थी की लेंथ बॉल पर मिड ऑफ में टेकर को कैच दे बैठे।
दूसरा : चार्ल्स ने सिमी सिंह की बॉल को हिट करना चाहा। लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में कैंपर के हाथ पकड़े गए।
तीसरा : इवेन लुईस (13) गैरथ डेलानी की बॉल को हिट करने के चक्कर में लॉन्ग ऑफ में अडायर के हाथ कैच हुए।
चौथा : कप्तान निकोलस पूरन (13) डेलानी की बॉल पर डीप कवर में टेकर के हाथ पकड़े गए।
पांचवां : रोमन पॉवेल भी डेलानी की बॉल पर टेकर को कैच दे बैठे।
यह है पॉइंट टेबल का गणित
सभी टीमों ने अपने एक-एक मैच जीते है और एक-एक मैच गंवाए भी हैं। नेट रन रेट के हिसाब से देखे तो फिलहाल स्कॉटलैंड पहले, जिम्बाब्वे दूसरे स्थान पर है। इसका मतलब आज यानी शुक्रवार को जो टीम जीतेगी वे सुपर12 में अपनी जगह सुनिश्चित करेगी। सभी टीमों के पास 2 अंक है तो सभी टीमों के लिए ये करो या मरो का मुकाबला है। दोनों मुकाबले होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
अब देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, एविन लुईस, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेट कीपर), ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय।
आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर (विकेट कीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।
अब देखिए आज खेलने वाली टीमों का पिछला परफॉर्मेंस
आज के दोनों मैच दिलचस्प होने वाले है। वेस्टइंडीज स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच 42 रनों से हार गई, लेकिन अपने अगले मैच में टीम ने जोरदार वापसी करते हुए जिम्बाब्वे को 31 रनों से हरा दिया। दो बार की चैंपियन टीम शुक्रवार को आयरिश टीम के खिलाफ अपने इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।
दूसरी ओर, आयरलैंड इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही। टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला मैच 31 रनों से हार गई। वहीं दूसरे मैच में भले ही उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की लेकिन टीम परेशान होते नजर आई।
स्कॉटलैंड-जिम्बाब्वे के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद
स्कॉटलैंड ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 42 रन से हरा कर बड़ा उलटफेर कर दिया था। इस टीम ने सबको चौका दिया था। पर टीम अपना अगला मैच नहीं जीत सकी। टीम को अपने अगले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए माइकल जोन्स ने 86 रन की शानदार पारी खेलते हुए होबार्ट के मैदान पर 176 का विशाल स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में गेंबाज अपना कमाल नहीं दिखा सके और मैच हार गए। स्कॉटिश टीम अपने आखिरी ग्रुप मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ वापसी करने के लिए तैयार रहेगी।
दूसरी ओर जिम्बाब्वे के लिए वर्ल्ड कप में 31 का फेर रहा है। टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में आयरलैंड को 31 रनों से हरा दिया। लेकिन वे अपने अगले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 रन से हार गए।
स्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन
स्कॉटलैंड: रिची बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील।
जिम्बाब्वे: क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी।
पिच रिपोर्ट- बल्लेबाजी के लिए पिच अच्छी
बेलेरिव ओवल की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी साबित होगी। बल्लेबाज टाइमिंग के साथ अच्छे शॉट्स खेल सकते है। साथ ही पिच पर अच्छा उछाल रहेगा। गेंबाज लाइन और लेंथ पर ध्यान दे तो उनको फायदा हो सकता है।
कब और कहां होगा मैच
आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच आज सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा। वहीं स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा मुकाबला दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा।दोनों मुकाबले होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेले जाएंगे। सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट होंगे।