अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘राम सेतु’ का जोर-शोर से प्रोमोशन कर रहे हैं। बीते दिनों फिल्म ‘राम सेतु’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब इसी बीच अक्षय कुमार सिनेमाघर में ‘जय श्री राम’ गाने का प्रमोशन करते हुए नजर आए जिसका एक वीडियो सामने आया हैं। इस गाने को मुंबई के एक सिनेमाघर में लॉन्च किया गया। जहां अक्षय कुमार बीच थिएटर में ‘जय श्री राम’ का नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। बात करें फिल्म ‘राम सेतु’ की तो अक्षय कुमार की इस फिल्म में एक आर्कियोलॉजिस्ट के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में ‘राम सेतु’ में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।