हिजाब विरोधी लड़कियों ने बंदूकें उठाईं:कुर्द लड़ाकों के साथ मिलिट्री ट्रेनिंग कर रहीं; ईरान सरकार के घोर विरोधी कुर्दिस्तान के लड़ाके

ईरान में हिजाब विरोधी लड़कियों ने तानाशाह सरकार के खिलाफ आरपार की जंग छेड़ दी है। शहरों में पुलिस और सेना के दमन के बाद हिजाब विरोधी कई लड़कियां ईरान के पश्चिम में स्थित कुर्दिस्तान पहुंच गई हैं। यहां के कुर्द लड़ाकों के साथ ये लड़कियां मिलिट्री ट्रेनिंग ले रही हैं।

कुर्दिस्तान के लड़ाके ईरान सरकार के घोर विरोधी हैं। हिजाब विरोधी लड़कियों के यहां पहुंचने से तिलमिलाई ईरान सरकार ने यहां पर 3 अक्टूबर को भारी बमबारी की थी। इस हमले में 25 कुर्द लड़ाकों के घायल होने की जानकारी भी है। उल्लेखनीय है कि पिछले माह हिजाब नहीं पहनने के कारण मारी गई माशा भी कुर्द थी।

ईरानी सेना से बचकर 300 किमी का सफर तय कर पहुंचती हैं
ईरान के शहर सनानदाज और सकीज से हिजाब विरोधी लड़कियां ईरानी सेना से बचकर इराक बॉर्डर पर इरबिल पहुंचती हैं। 19 साल की एक लड़की रेजान (बदला हुआ नाम) ने बताया कि लगभग 10 से 12 घंटे के सफर के दौरान मेरी जिंदगी दांव पर थी। ईरानी सैनिक यदि मुझे देख लेते तो गोली मार देते। लेकिन मुझे इसका डर नहीं था।

मां से कहा- मैं अपनी बहनों को जीने की आजादी दूंगी
हिजाब विरोधी आंदोलन में भाग लेने वाली 20 साल की सकीना का कहना है कि पुलिस ने बर्बर तरीके से पिटाई की। इसके बाद से ही उसने कुर्दिस्तान जाने की ठान ली थी। मैंने अपनी मां से कहा कि मैं अपनी बहनों को जीने की आजादी दूंगी। इसी जज्बे के साथ मैं कुर्दिस्तान आई हूं। मैंने ईरान में लड़कियों को तानाशाह सरकार की बंदिशों में जिंदगी गुजारते हुए देखा है, लेकिन उन्हें जल्द आजादी मिलेगी।

जंग छिड़ चुकी है, अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं है
कुर्दिस्तान फ्रीडम पार्टी के जनरल हुसैन याजदनपना ने कहा कि हिजाब विरोधी लड़कियों पर बर्बरता कर ईरान ने सभी हदें पार कर दी हैं। वहां से आने वाली लड़कियां हमारे आंदोलन में शामिल हो रही हैं। ईरान सरकार हमारे इलाकों पर बम बरसा रही है। जंग छिड़ चुकी है, पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। अब फैसला होकर रहेगा।

महिला एथलीट एल्नाज की पेशी, गिरफ्तार हो सकती हैं
सिओल में क्लाइम्बिंग के मुकाबले में बिना हेडस्कार्फ उतरने वाले ईरानी महिला एथलीट एल्नाज गुरुवार को सांस्कृतिक मंत्रालय के समक्ष पेश हुईं। उनसे बिना हेडस्कार्फ खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के बारे में पूछा गया। एल्नाज के भाई से भी सांस्कृतिक मंत्रालय ने दो दिन तक पूछताछ की। परिवार वालों को आशंका है कि एल्नाज की गिरफ्तारी हो सकती है। उसकी जान को भी खतरा है।

ईरानी एथलीट एल्नाज मे बिना हिजाब रॉक क्लाइम्बिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था; जेल में रखे जाने का शक

एल्नाज 10 से 16 अक्टूबर तक साउथ कोरिया में हुई एशियन रॉक क्लाइम्बिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने गईं थीं। उन्होंने रॉक क्लाइम्बिंग करते समय हिजाब नहीं पहना था।

ईरान में पुलिस ने दो नाबालिगों को मार डाला, स्कूल में घुसकर 15 साल की स्टूडेंट को पीटा; 16 साल के लड़के को गोली मारी​​​​​​​

ईरान में हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए पुलिस नाबालिगों पर भी जुल्म ढा रही है। पुलिस की पिटाई के बाद 15 साल की स्कूल स्टूडेंट असरा पनाही की मौत हो गई। असरा उन चुनिंदा लड़कियों में से एक थी, जिन्होंने सुप्रीम लीडर की शान में गीत गाने से इनकार कर दिया था। इससे पहले 9 अक्टूबर को 16 साल के अबोल्फजल अदीनेजादेह को पुलिस ने गोली मार दी थी।