जयपुर-दिल्ली का लग्जरी सफर हुआ सस्ता:राजस्थान रोडवेज ने वोल्वो बसों का किराया 150 रुपए घटाया; एक नवंबर से लागू होगा निर्णय

यपुर से दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों अच्छी खबर है। राजस्थान रोडवेज ने अपनी सुपर लग्जरी बसों के किराये में इस रूट पर कमी की है। करीब 4 महीने पहले ही रोडवेज ने इस बस के किराये में बढ़ोतरी की थी, लेकिन अब वापस किराया कम किया है। हालांकि ये किराया जयपुर-दिल्ली के बीच संचालित डबल डेकर ट्रेन के किराये से 300 रुपए ज्यादा है।

रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि जयपुर-दिल्ली रूट पर अभी वोल्वो बस में 900 रुपए प्रति व्यक्ति किराया लगता है, जिसमें 150 रुपए की कमी करके 750 रुपए कर दिए है। ये किराया 1 नवंबर मध्य रात्री से लागू होगा। इससे पहले जुलाई में किराया 200 रुपए बढ़ाया था। तब रोडवेज प्रशासन का तर्क था कि पिछले 3-4 महीने से डीजल की कीमतों में इजाफा होने के बाद रोडवेज की संचालन कॉस्ट दिल्ली रूट पर ज्यादा आने लगी। जिसके कारण इस रूट पर चलने वाली वॉल्वो बसों में प्रति किलोमीटर कॉस्ट 6 रुपए तक बढ़ गई है।

यात्रीभार कम होने से वापस लेना पड़ा किराया
जानकारों की माने तो रोडवेज का किराया बढ़ने के बाद वोल्वो बसों में यात्रीभार कम हो गया था। इस कारण रोडवेज को इस रूट पर संचालन में घाटा होने लगा। इस घाटे को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

डबल डेकर से अब भी 300 रुपए ज्यादा किराया
रेलवे की डबल डेकर ट्रेन जो रोजाना जयपुर-दिल्ली के बीच संचालित होती है उसमें प्रति यात्री किराया करीब 460 रुपए है। रोडवेज की वोल्वो बस में किराया कम करने के बाद भी यह डबल डेकर ट्रेन से अब भी 300 रुपए प्रति यात्री ज्यादा है। वही जयपुर से दिल्ली के बीच संचालित प्राइवेट सुपर लग्जरी बसों का किराया भी 500 से 600 रुपए के बीच है।