रविवार को मेलबर्न में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। 23 अक्टूबर को मेलबर्न में 70 से 80 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। अगर उस दिन बारिश होती है तो ICC को काफी बड़ा नुकसान होगा।
लोकल रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत-पाक का मुकाबला रद्द होता है, तो ICC को करीब 70 मिलियन डॉलर यानी 581 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। फैंस को टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले से ज्यादा इस मैच का इंतजार है। भारत और पाक मुकाबले की टिकट जारी होते ही बिक गई थी, लेकिन फाइनल की टिकट अभी भी मिल जाएगी। इससे अनुमान लगा सकते हैं कि फैंस को इसका कितना बेसब्री से इंतजार है।
जमकर पसीना बहा रही टीम इंडिया
महामुकाबले से पहले भारतीय टीम ने जमकर पसीना बहाया। खिलाड़ी बारिश को लेकर बिल्कुल नहीं सोच रहे। वे जोर-शोर से तैयारी में जुटे हैं। BCCI ने शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के फोटोज जारी किए।
जानकारों का मानना है कि ICC ने करीब छह से आठ महीने पहले शेड्यूल जारी किया था। अगर बारिश की संभावना थी तो बोर्ड को रिजर्व-डे रखना चाहिए था।
प्रैक्टिस के बाद भारतीय टीम पहुंची गवर्नमेंट हाउस
पाक से मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी शहर के भम्रण पर निकले। शुक्रवार को खिलाड़ियों ने दोपहर 1.30 बजे से मेलबर्न स्टेडियम में प्रैक्टिस की। फिर टीम मेलबर्न गवर्नमेंट हाउस पहुंची। इस दौरान खिलाड़ियों ने नोबेल प्राइज विजेताओं की फोटो देखी। ‘गवर्नमेंट हाउस’ विक्टोरिया राज्य के गवर्नर के आधिकारिक आवास को कहते हैं।
बारिश हमेशा मेहरबान रही है
बड़े टूर्नामेंट की बात करें तो भारत-पाक महामुकाबले में बारिश हमेशा ही मेहरबान रही है, यानी कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान कभी बारिश नहीं हुई है। खास कर वर्ल्ड कप के मुकाबलों में। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि भारत-पाक मैच हो और उन्हें मैच के रोमांच का लुफ्त उठाने का मौका मिले।