कटरीना कैफ ने हाल में ही अपने बीतें लाईफ के बारें में एक बड़ा खुलासा किया है। एक रिसेंट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 2003 में आई फिल्म साया में मिले रिजेक्शन ने उन्हें काफी हद तक डिप्रेशन में डाल दिया था। वो काफी दिनों तक इस बात को लेकर रोती रहीं। कटरीना का मानना था उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। साथ ही उनका ये भी मानना था कि इस रिजेक्शन के बाद वो कभी भी हीरोइन नहीं बन पाएंगी।
ऐसा लगा कि जिंदगी और करियर एक साथ खत्म हो गया
हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कटरीना ने बताया- “मुझे साया फिल्म से एक शॉट की शूटिंग के बाद के बाद ही निकाल दिया गया, निकाला नहीं बल्कि रिप्लेस किया गया। अनुराग बसु की फिल्म साया जिसमें जॉन अब्राहस और तारा शर्मा लीड रोल में थे उस फिल्म से मुझे एक ही शॉट शूट करने के बाद निकाल दिया गया। उस समय मुझे ऐसा लगा कि मेरी जिंदगी और करियर दोनों एक साथ खत्म हो गया। मैं काफी दिनों तक इस बात को लेकर रोती रहती थी।”
हॉलीवुड फिल्म ड्रैगनफ्लाई की कॉपी थी साया
2003 में रिलीज साया एक सुपरनेचुलर फिल्म थी। ये हॉलीवुड फिल्म ड्रैगनफ्लाई की कॉपी थी जिसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में जॉन अब्राहम, तारा शर्मा और महिमा चौधरी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म को महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था।
जल्द ही फोनभूत में आएंगी नजर
कटरीना की अपकमिंग फिल्म फोनभूत है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कटरीना के अलावा ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी मुख्य भूमिका में हैं। थिएटर्स में फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर गुरमीत सिंह हैं।