हरियाणा के रेवाड़ी शहर में बुधवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला है। उसकी हत्या कर शव को टीपी स्कीम कॉलोनी में फेंका गया है। सिटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह सिटी पुलिस को टीपी स्कीम कॉलोनी में काली माता मंदिर वाले रोड पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की लाश पड़ी हुई थी। उसकी छाती, पैर और सिर पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 37-38 साल है। उसकी पहचान शहर के ही मोहल्ला शुक्रपुरा निवासी दिनेश उर्फ छोटू के रूप में हुई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में भेज दिया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उसकी हत्या किसने और क्यों की।