टी-20 वर्ल्ड कप में ENG VS IRE मुकाबला:टारगेट 158; इंग्लैंड को एक रन पर पहला झटका, बटलर शून्य पर आउट

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार का पहला मुकाबला इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेला जा रहा है। मेलबर्न में इंग्लैंड ने जीत जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।

आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। टीम ने पावरप्ले में 59 रन बनाए थे और मोमेंटम कायम रखा था। हालांकि, डेथ ओवर में इंग्लैंड ने शानदार वापसी की। टीम ने 24 बॉल में ही 7 विकेट चटके। इससे आयरलैंड 19.2 ओवर में ही 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (62) ने अर्धशतक जड़ा। लोर्कन टेकर ने 34 रन बनाए। कैंपर ने 17 रन जोड़े। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टन ने 3-3 विकेट चटकाए। जबकि सैम करेन को 2 सफलताएं मिलीं।

जवाबी पारी में इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर बिना खाता खोले ही लौट गए हैं। टीम ने एक रन पर पहला विकेट गंवा दिया है।

वुड ने फेंकी टी-20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज बॉल
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने टी-20 वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी। उनकी गेंद की स्पीड 154 KM/घंटा के आसपास थी।

कैसे गिरे आयरलैंड के विकेट

  • मार्क वुड ने 150 KM/ घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी। जिसे स्टर्लिंग ने कट करने का प्रयास किया। लेकिन, डीप थर्ड मैच में सैम करेन के द्वारा कैच कर लिए गए।
  • बालबर्नी ने बॉल की दिशा में शॉट खेला और नॉन स्ट्राइक पर खड़े लोर्कन टकर रन लेने के लिए क्रीज से बाहर निकले। इस बीच फॉलो थ्रो पर आदिल राशिद बॉल को टच करने में कामयाब रहे और बॉल स्टंप पर जा लगी।
  • वुड ने 153 KM/घंटा की स्पीड से बॉल फेंकी और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद टेकर के बैट का एज लेते हुए बटलर के दस्तानों में चली गई।
  • कप्तान बालबर्नी डीप स्क्वैयर की दिशा में हेल्स के हाथ कैच हुए। वे बॉल को बाउंड्री के पार नहीं पहुंचा सके।
  • डॉकरेल को लिविंगस्टन ने बोल्ड कर दिया।
  • मार्क वुड ने कैंपर को बाउंसर डाली और वे कैच थमाकर आउट हो गए।
  • टॉस के बाद बारिश ने रोका मैच
    टॉस के बाद आयरलैंड के बल्लेबाज बैटिंग करने उतरे इससे पहले बारिश आ गई और दर्शकों का इंतजार बढ़ गया। मुकाबला तेज बारिश के कारण दोबारा रोकना पड़ा है। हालांकि ओवर्स में कटौती नहीं की गई है।
  • देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
    आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।

    इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।

    12 साल बाद टी-12 वर्ल्ड कप में एक दूसरे से खेल रहे हैं
    आयरलैंड-इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार आमने-सामने हैं। दोनों ने 2010 में आखिरी बार एक-दूसरे से आखिरी मुकाबला खेला था। तब इंग्लैंड ने 120 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में बारिश आ गयी और मैच बारिश के भेंट चढ़ गया।

    इंग्लैंड ने जीत से शुरुआत की है
    टीम इंग्लैंड के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की है। उन्होंने पर्थ में अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया। टीम की और से एक ऑलराउंड एफर्ट देखने को मिला। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड ने अफगानिस्तान की टीम को 19.4 ओवर में 112 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। टीम के लेफ्ट आर्म पेसर सैम करन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। मार्क वुड और बेन स्टोक्स को 2-2 सफलता मिली। इंग्लैंड ने अपने पिछले पांच टी-20 मैच जीते है।

  • आयरलैंड को देना होगा अपना 100%
    वहीं दूसरी तरफ आयरलैंड को अपने शुरूआती मुकाबले में निराशा हाथ लगी। पहले मैच में उन्होंने 2014 की वर्ल्ड कप चैंपियन टीम श्रीलंका से शिकस्त मिली। श्रीलंका ने आयरलैंड को 9 विकेट से हराया। आयरलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 128 रन ही बना सका। इसके बाद गेंदबाजी में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। श्रीलंका ने 15 ओवर में ही आयरलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा कर लिया। आयरलैंड टीम बल्ले और गेंद, दोनों से ही कोई असर नहीं दिखा सकी। आयरलैंड के खिलाड़ियों को अपने अगले मैच में अगर इंग्लैंड का सामना करना है तो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना होगा।

    आयरलैंड बनाम इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

    आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।

    इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।

    पिच रिपोर्ट

    MCG यानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच गेंदबाजों की मदद करेगी। नई गेंद बल्लेबाजों के लिए घातक होगी।

    बड़े शॉट खेलने ने लिए बल्लेबाजों को पिच पर समय बिताना होगा। पिच पर वुड की एक्सप्रेस स्पीड इंग्लैंड के लिए मजबूती है। मेलबर्न के ग्राउंड पर स्विंग अहम भूमिका निभा सकती है।

    कब और कहां होगा मैच

    आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच मुकाबला 9:30 बजे से खेला जाएगा। मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट होंगे।