ऐसा कई बार देखा गया है कि जब एक फिल्म हिट हो जाती है और दर्शकों का उस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलता है, तो कुछ समय बाद उसी नाम से और एक नई स्टोरी लाइन के साथ फिल्ममेकर नई फिल्म बनाते हैं।
फिल्ममेकर को उम्मीद होती है कि पहले फिल्म की तरह ही ये फिल्म भी हिट हो जाएगी। कभी-कभी ये तरीका काम करता भी है और कभी नहीं। दिलचस्प बात ये भी है कि ऐसी ही एक नाम की अलग-अलग फिल्मों में बॉलीवुड की बाप-बेटे की जोड़ियों ने काम भी किया है। जिसमें राज कपूर-ऋषि कपूर और सुनील दत्त-संजय दत्त जैसे बाप-बेटे की जोड़ी शामिल हैं।
राज कपूर-ऋषि कपूर
ऋषि कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर (1970) से की थी, जिसमें उन्होंने राज कपूर के बचपन का रोल प्ले किया था। 1950 में फिल्म सरगम रिलीज हुई थी। पीएल संतोषी के डायरेक्शन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा में राज कपूर एक्ट्रेस रेहाना के साथ नजर आए थे। 29 साल बाद, 1979 में सेम टाइटल से एक और फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें ऋषि कपूर ने जया प्रदा के साथ काम किया था।
सुनील दत्त-संजय दत्त
सुनील दत्त और संजय दत्त ने एक नहीं बल्कि 3 सेम टाइटल वाली फिल्मों में काम किया है। पहली फिल्म थी, 1963 में रिलीज हुई गुमराह। इसमें सुनील दत्त, अशोक कुमार, माला सिन्हा और निरूपा रॉय के साथ नजर आए थे। इसके तीन साल बाद ही संजय दत्त की फिल्म इसी टाइटल के साथ रिलीज हुई थी जिसमें वो श्रीदेवी के साथ दिखे थे।
1972 में सुनील दत्त की एक्शन ड्रामा फिल्म जमीन आसमां रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वो रेखा और योगिता बाली के साथ नजर आए थे। इसके 12 साल बाद ही 1984 में संजय दत्त की फिल्म आई थी जिसका भी नाम जमीन आसमां था।
1976 में, सुनील दत्त ने राज खोसला की नहले पे दहला में सायरा बानो और विनोद खन्ना के साथ काम किया था, जबकि संजय दत्त को अजय चंडोक की 2007 की एक्शन-कॉमेडी ड्रामा नहले पे दहला में को-स्टार सैफ अली खान के साथ देखा गया था।
अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन
अमिताभ बच्चन ने फिल्म सात हिंदुस्तानी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, वहीं उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने जे.पी. दत्ता की रिफ्यूजी (2000) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। सेम टाइटल फिल्म वाली इस लिस्ट में इस दोनों का नाम भी शामिल है। जहां एक तरफ अमिताभ बच्चन राज खोसला की 1980 की एक्शन ड्रामा फिल्म दोस्ताना में शत्रुघ्न सिन्हा और जीनत अमान के साथ नजर आए तो वहीं दूसरी ओर अभिषेक बच्चन ने सेम टाइटल के साथ रोमांटिक कॉमेडी जाॅनर फिल्म दोस्ताना में एक्टिंग की, जिसमें जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा उनके को-स्टार थे।
जितेंद्र-तुषार कपूर
डांस में माहिर जीतेंद्र ने 60 से 80 दशक तक बॉलीवुड पर राज किया है। वहीं उनके बेटे को पॉपुलैरिटी गोलमाल सीरीज से मिली थी। 1982 में जीतेंद्र ने विनोद खन्ना और रीना रॉय के साथ नरेंद्र बेदी के एक्शन ड्रामा फिल्म इंसान में काम किया था। फिर साल 2005 में, फिल्म के सेम टाइटल के साथ तुषार कपूर सुभाष की मल्टीस्टारर फिल्म इंसान में नजर आए थे।
धर्मेन्द्र-सनी देओल
धर्मेंद्र ने बासु चटर्जी की 1978 की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा दिल्लगी में हेमा मालिनी के साथ एक्टिंग की थी। जबकि उनके बेटे, सनी और बॉबी देओल ने 1999 की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा दिल्लगी में काम किया था, जो सनी देओल द्वारा निर्देशित और धर्मेंद्र द्वारा निर्मित थी। इसके अलावा 1987 में सनी देओल मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ फिल्म डकैत में नजर आए थे। इसके 13 साल बाद ही धर्मेंद्र की सेम टाइटल के साथ फिल्म डकैत रिलीज हुई थी।
विनोद खन्ना-अक्षय खन्ना