मध्य प्रदेश के खरगोन में बुधवार तड़के पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। तभी टैंकर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। हादसा इतना भयावह था कि 20 साल की एक युवती का केवल कंकाल ही बचा। साथ ही वहां मौजूद 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
हादसा बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव-गढ़ी मार्ग पर स्थित ग्राम अंजनगांव में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। घायलों में 7 बच्चे और 13 महिला-पुरुष शामिल हैं।
प्रयागराज के अस्पताल को डिमॉलिशन नोटिस; डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स के बजाय चढ़ाया था मौसंबी का जूस
यागराज में पिछले दिनों डेंगू के मरीज को मौसंबी का जूस चढ़ाने के मामले में प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया गया है। इस मामले में शामिल UP के अस्पताल को डिमॉलिशन नोटिस मिला है। जानकारी के मुताबिक ग्लोबल अस्पताल को 28 अक्टूबर तक बिल्डिंग खाली करने के लिए नोटिस किए गए हैं। UP प्रशासन ने बिल्डिंग को अवैध रूप से निर्मित करार दिया है। मृत डेंगू मरीज के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि प्लेटलेट्स के बजाय मौसंबी जूस ट्रांसफ्यूज किया गया।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक आतंकी मारा गया, सर्च ऑपरेशन शुरू
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर में एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया। आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक आतंकी कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) में घुसपैठ करने की फिराक में था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक अभी भी कई आतंकियों के छिपे होने की खबर है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
गया-धनबाद रूट पर मालगाड़ी का ब्रेक फेल; 58 में से 53 डिब्बे पटरी से उतरे, पायलट और गार्ड सुरक्षित
गया-धनबाद रूट पर गुरपा स्टेशन पर एक मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। हादसा बुधवार सुबह 6 बजे अप लाइन में हुआ। मालगाड़ी में कोयला लदा था। ब्रेक फेल होने के बाद मालगाड़ी रेलवे ट्रैक के किनारे बिजली के खंभे से टकराई। जिससे कई पोल टूट गए हैं। 58 डिब्बों वाली मालगाड़ी के 53 डिब्बों के परखच्चे उड़ गए।
रेल हादसे के बाद अप और डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। बरवाडीह ,गया ,नेसुचबो गोमो ,धनबाद से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच रही है।
किसान संगठन 26 नवंबर को देशभर के राजभवनों तक पैदल मार्च करेंगे
किसान संगठनों में एक बार फिर से आंदोलन की सुगबुगाहट हो रही है। 40 से ज्यादा संगठनों को मिलाकर बने संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने 26 नवंबर को देशभर के सभी राज्यों में राजभवन तक मार्च करने का ऐलान किया है। 26 नवंबर वो तारीख है जब कृषि बिल के मुद्दे पर किसान दिल्ली के सारे बॉर्डर घेरकर धरने पर बैठ गए थे। वहीं सरदार वीएम सिंह ने MSP के मुद्दे पर किसानों को गोलबंद करना शुरू कर दिया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे
मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह AICC हेडक्वार्टर में सुबह 10 बजे होगा। इस दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचने वाले खड़गे दूसरे दलित नेता हैं। इसके अलावा वे कर्नाटक से इस पद को संभालने वाले दूसरे नेता भी हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के नतीजों में मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को 6825 वोट से हराया। खड़गे को 7897 वोट मिले, वहीं थरूर को 1072 वोट ही मिल सके। इस चुनाव में जीत के साथ ही खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले 65वें नेता हो गए हैं।
भारत सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, कहा- भारतीय तुरंत छोड़ दें यूक्रेन
यूक्रेन और रूस के बीच 8 महीने से युद्ध जारी है। इस बीच भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को तुरंत यूक्रेन को छोड़ने को कहा है। इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि तुरंत यूक्रेन छोड़ दें।
गुरुग्राम में NSG कमांडो पर 4 लोगों ने किया हमला, एक गिरफ्तार
गुरुग्राम में मामूली विवाद में NSG कमांडो पर 4 लोगों ने हमला कर दिया। मामले में एक व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया गया है। मामला खेरकी दौला थाना क्षेत्र का है। NSG कमांडो का नाम चुन्नू अंसारी हैं और वह मानेसर एनएसजी केंद्र में तैनात हैं। अंसारी ने उनके साथ हुई मारपीट की शिकायत पुलिस से कर दी है। पुलिस ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
हावड़ा में प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
हावड़ा के मधु सूडान पॉल लेन में मंगलवार देर रात एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया है। जानमाल के नुकसान की अभी जानकारी नहीं है।
फिलीपींस में भूकंप का झटका, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.7 आंकी गई
फिलीपींस में मंगलवार रात भूकंप का झटका महसूस किया गया। फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7 आंकी गई। जानमाल के नुकसान की अभी जानकारी नहीं है।