नहीं रहे डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ:62 साल की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे

दिग्गज डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का 62 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने बुधवार की रात यानी 26 अक्टूबर को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस्माइल लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इस्माइल के यू चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर गूंज उठी है।

ऊपर वाला उनको जन्नत नसीब करे

गोविंदा ने इस्माइल श्रॉफ की फिल्म ‘लव 86’ से डेब्यू किया था। उनके निधन पर गोविंदा ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘मैं इस खबर से बहुत उदास हूं। मेरे करियर की शुरुआत उन्हीं के साथ हुई थी। ऊपर वाला उनको जन्नत नसीब करे।’

मुझे गोविंदा बनाने में उनका बहुत बड़ा रोल है

गोविंदा ने आगे कहा, ‘उन्होंने मुझे सिर्फ काम ही नहीं दिया था। बल्कि उन्होंने मुझ पर भरोसा भी किया था। वो मेरी जिंदगी के पहले ऐसे इंसान थे, जिन्होंने कहा था कि गोविंदा को सिनेमा की समझ है। मुझे गोविंदा बनाने में उनका बहुत बड़ा रोल है।’

उनका यूं चला जाना हम सभी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है

वहीं एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे ने दुख जताते हुए कहा, ‘मैंने उनके साथ ‘थोडिसी बेवफाई’ और ‘अहिस्ता अहिस्ता’ में काम किया है। ‘अहिस्ता अहिस्ता’ मेरे दिल के बहुत करीब है। वो काम को लेकर बेशक सख्त रहते थे, लेकिन उनका चेहरा हमेशा मुस्कुराता हुआ रहता था। वो जो चाहते थे, उसे हर हाल में पूरा करते थे। बतौर एक्टर-डायरेक्टर हमारी काफी अच्छी बनती थी। वो बेहद सेंसेटिव डायरेक्टर थे। ये हम सभी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। वो इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ कर गए हैं।’

इस्माइल ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया

इस्माइल का असली नाम एस.वी. इस्माइल था, लेकिन इंडस्ट्री में उन्हें इस्माइल श्रॉफ के नाम से जाना जाता था। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट किया है। उनकी सुपरहिट फिल्मों में ‘अहिस्ता अहिस्ता’, ‘बुलंदी’, ‘थोड़ी सी बेवफाई’, ‘सूर्या’, आदि जैसी कई फिल्में शामिल हैं। उन्होंने राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, राज कुमार, गोविंदा, शबाना आजमी और पद्मिनी कोल्हापुरे जैसे एक्ट्रर्स के साथ काम किया है।