पाकिस्तान में हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस की हत्या:आतंकियों ने बलूचिस्तान में मस्जिद के बाहर गोली मारी; एक महीने में 42 आतंकी हमले

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने शुक्रवार को खारान जिले में एक मस्जिद के बाहर मुहम्मद नूर मस्कानजई को गोली मारी।

खारान SP ने बताया- हमले में मस्कानजई बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मस्कानजई ने अपने ऐतिहासिक फैसले में रीबा (ब्याज) आधारित बैकिंग को शरिया के खिलाफ बताया था।

बलूचिस्तान के CM ने जताया दुख
मस्कानजई की मौत पर बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजों ने दुख जताया। उन्होंने कहा- मस्कानजई एक निडर जज थे, उनकी सर्विस को भुलाया नहीं जा सकता। आतंकी अपने इस कायराना हमले से देश को डरा नहीं सकते।

क्वेटा बार एसोसिएशन (QBA) के प्रेसिडेंट अजमल खान कक्कड़ ने भी मस्कानजई के हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा- पाकिस्तान का हर नागरिक मस्कानजई की मौत से दुखी है। खान ने हमलावरों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

शुक्रवार को लोकल लीडर की गाड़ी में हुआ था विस्फोट
बलूचिस्तान में शुक्रवार को एक कार में किए गए विस्फोट में 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चार लोग घायल हुए थे। ये हमला मस्तंग जिले के काबू इलाके में एक लोकल लीडर की गाड़ी में किया गया था। पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं।

सितंबर में हुए रिकॉर्ड आतंकी हमले
पाकिस्तान के स्टेट लॉ मिनिस्टर शहादत हुसैन ने भी आतंकी हमले बढ़ने की बात कही है। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सेक्योरिटी स्टडीज की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त की तुलना में सितंबर में आतंकी हमले बढ़े हैं।

इस्लामबाद बेस्ड थिंक टैंक के अनुसार इस साल सितंबर में सबसे ज्यादा आतंकी हमले रिकॉर्ड किए गए। इन हमलों के पीछे प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का हाथ है। पाकिस्तान में सितंबर में 42 टेरर अटैक हुए हैं। अगस्त में 31 हमले हुए थे, जिनमें 37 लोगों की मौत और 55 लोग घायल हुए थे।

इस थिंक टैंक के मुताबिक, पाकिस्तान के संघ प्रशासित आदिवासी क्षेत्र (FATA) और खैबर पख्तूनख्वा में हिंसक हमले 101% बढ़े हैं।