ऊपर की तस्वीर में टेस्ला के मालिक एलन मस्क किसी बिल्डिंग में वॉशबेसिन लेकर दाखिल होते दिख रहे हैं। ये बिल्डिंग ट्विटर का हेडक्वार्टर है, शहर अमेरिका का सैन फ्रांसिस्को। मस्क ने ही ये वीडियो ट्वीट किया है। साथ में लिखा है- ‘Entering Twitter HQ – let that sink in!’. मस्क इसके जरिये कहना चाहते हैं, समझते हैं इसे, लेकिन पहले उनका ट्वीट देखिये….
‘let that sink in!’
मस्क के हाथ में सिंक है और लिखा है- ‘let that sink in!’ सीधे शब्दों में मतलब हुआ- सिंक को अंदर आने दीजिए। लेकिन, अंग्रेजी में ये मुहावरा है। जिसका इस्तेमाल किसी सामने हो रही घटना को समझने और शांति से उसे कबूल करने की सलाह के तौर पर किया जाता है।
मस्क के ट्विटर खरीदने पर काफी आलोचना हुई थी और डील में भी बार-बार अड़चनें आती रहीं। उन्हीं सबका मजाक उड़ाते हुए मस्क ने ट्वीट किया ‘let that sink in!’ यानी जो देख रहे हो उसे सहने की कोशिश करो। मस्क इस मुहावरे और वीडियो का इस्तेमाल करके जाहिर करना चाहते हैं कि ट्विटर में उनकी एंट्री हो चुकी है और ये बात वहां का स्टाफ सही से समझ ले।
एलन मस्क ने ट्विटर हैंडल का बायो बदला
मस्क ने ट्विटर हैंडल का बायो भी बदल दिया है। उन्होंने बायो में ‘Chief twit’लिख दिया। जानकारों की मानें तो शुक्रवार तक मस्क और ट्विटर की डील पूरी हो सकती है।
1) ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल पर बैंकर्स के साथ मीटिंग की थी। इसमें ट्विटर डील को क्लोज करने का वादा किया।
2) मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ अमेरिका सहित अन्य बैंक जो 13 बिलियन डॉलर की डेट फाइनेंसिंग कर रहे हैं, वो डॉक्यूमेंट साइन करने की प्रोसेस में हैं। ये मस्क को कैश भेजने की आखिरी प्रोसेस है। गुरुवार तक मस्क को ये कैश मिल सकता है।
यह भी समझें, कैसे ट्विटर डील शुरू हुई और कहां उलझी
एलन मस्क ने 14 अप्रैल को 43 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था। मस्क ने कहा था कि ट्विटर में निवेश शुरू करने से एक दिन पहले के रेट से 54% प्रीमियम पर 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 100% हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश कर रहा हूं। यह ऑफर मेरा सबसे अच्छा और आखिरी ऑफर है। अगर इसे मंजूर नहीं किया जाता है, तो मुझे एक शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर फिर से सोचने की जरूरत होगी।
मस्क के पास ट्विटर की 9.2% हिस्सेदारी है। 4 अप्रैल को इसकी जानकारी सामने आई थी। मस्क ने भले ही शुरुआती फाइलिंग में 43 अरब डॉलर का ऑफर दिया था, लेकिन ट्विटर की डील की मंजूरी के बाद ये आंकड़ा 44 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में मस्क ने कहा कि स्पैम अकाउंट की सही जानकारी नहीं होने के कारण वह डील को कैंसिल कर रहे हैं।
मस्क को मिली शुक्रवार तक की डेडलाइन
डील कैंसिल करने के बाद ट्विटर कोर्ट पहुंच गया। डेलावेयर कोर्ट ने 28 अक्टूबर तक डील को होल्ड पर रखा और कहा कि अगर यह पूरी नहीं होती है तो फिर सुनवाई शुरू की जाएगी।
मस्क ने बैंकर्स के साथ मीटिंग की, कहा- शुक्रवार तक डील क्लोज करने का प्लान
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क शुक्रवार तक ट्विटर डील क्लोज कर सकते हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने सोमवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल पर बैंकरों के साथ डील को क्लोज करने का वादा किया। यह कदम अभी तक का सबसे स्पष्ट संकेत है कि मस्क डील को क्लोज करने के डेलावेयर कोर्ट के जज की डेडलाइन का पालन करना चाहते हैं।
मस्क ने जुलाई में ट्विटर डील कैंसिल की थी; बोले थे- कंपनी ने फेक अकाउंट्स की जानकारियां नहीं दीं
टेस्ला के CEO और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने चार महीने पहले जुलाई में ट्विटर खरीद डील कैंसिल कर दी थी। 44 अरब डॉलर (3.37 लाख करोड़ रुपए) की इस डील को खत्म करते समय मस्क ने कहा था- कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद फेक या नकली ट्विटर अकाउंट्स से जुड़ा डेटा मुहैया कराने में नाकाम रही है। वहीं, ट्विटर बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टायलो ने कहा था है कि समझौते को लागू कराने के लिए हम कोर्ट जाएंगे।