टी-20 वर्ल्ड कप में IRE VS AFG:बारिश के कारण मुकाबले में देरी, जो आज हारा वो लगभग बाहर

टी-20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार का पहला मुकाबला आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। फिलहाल बारिश के कारण मुकाबला थोड़ी देर से शुरू होगा।

अफगानिस्तान ने निराश किया

इस वर्ल्ड कप में अब तक अफगानिस्तान ने दो मैच खेले हैं। 1 मैच हारा और दूसरा रद्द हो गया। दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ था जो बारिश के चलते रद्द हो गया था। इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए थे।

अफगान टीम की गेंदबाजी अच्छी है, लेकिन इस फॉर्मेट के मुताबिक बैटिंग करना असली चुनौती होगी। आयरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

आयरलैंड ने किए है उलटफेर

आयरलैंड ने इस वर्ल्ड कप में दो बड़े उलटफेर किए हैं। पहले- क्वालीफाइंग ग्रुप में वेस्टइंडीज को हराया। इसके बाद सुपर 12 में टीम ने अपने पडोसी मुल्क इंग्लैंड को शिकस्त दी। अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से अब तक 5 मैचों में 122 रन निकले हैं। अन्य बल्लेबाज लोर्कन टकर, कर्टिस कैंपर और एंड्रयू बालबर्नी भी अच्छा खेल रहे हैं।

पिच रिपोर्ट

मेलबर्न में बारिश की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच शुरू होने में भी देरी भी हो सकती है। पिच पर उछाल मिलेगा और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ठीक रहेगा, लेकिन मौसम को देखते हुए कप्तान गेंदबाजी का विकल्प चुनेंगे।

आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी और जोशुआ लिटिल।

अफगानिस्तान: हजरत उल्लाह जाजई, रहमान उल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, उस्मान गनी, नजीब उल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमत उल्लाह ओमारजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजल हक फारुकी।