बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेडी’ सिनेमाघरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफॉर्म में रिलीज होने वाली है। फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करके ये खबर साझा की है। कार्तिक की ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है। मगर माना जा रहा है अगले साल ही ये फिल्म दस्तक देगी।
फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं कार्तिक
कार्तिक आर्यन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं फ्रेडी का हिस्सा बनकर खुद को लकी मानता हूं। इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है जिसे मैंने पहले नहीं देखा है। इसने मुझे अपने क्राफ्ट के साथ एक नए प्रयोग करने का मौका दिया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसकी रिलीज का मुझे भी बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद करता हूं कि ऑडियंस को मेरा ये नया अवतार पसंद आएगा।’
कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म अगले OTT पर स्ट्रीम होगी। शशांक घोष द्वारा डायरेक्टेड थ्रिलर फिल्म ‘फ्रेडी’ में कार्तिक के साथ अलाया एफ भी नजर आएंगी।
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो ‘फ्रेडी’ के अलावा ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कियारा अडवाणी भी नजर आएंगी। इसके साथ ही कार्तिक के पास फिल्म ‘आशिकी 3’, ‘शहजादा’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्में हैं। कार्तिक आखिरी बार भूल भुलैया 2 में नजर आए थे।