Covid-19 Vaccine Myths: क्या कोविड-19 वैक्सीन बन सकती है बांझपन का कारण?

देश भर में कोरोना वायरस वैक्सीन ड्राइव के शुरू होने से पहले केंद्र स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े कुछ मिथकों को दूर करते हुए कई जानकारी दी। डॉ. हर्षवर्धन ने ट्विटर के ज़रिए वैक्सीन से जुड़ी कई जानकारी दी जिससे लोगों को उसे समझने में मदद मिलेगी।

अपने ट्वीट्स की सीरीज़ में स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को सलाह दी कि वे कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े मिथक या फिर ऐसी जानकारी पर ध्यान न दें जो एक वेरीफाइड स्रोत से न आ रही हों।

वैक्सीन से नहीं होगी इंफर्टिलिटी!

वैक्सीन की वजह इंफर्टिलिटी के डर को दूर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि कोविड-19 वैक्सीन पुरुषों या महिलाओं में बांझपन का कारण बन सकती है। यहां तक कि कोविड-19 संक्रमण के कारण भी बांझपन नहीं होता। कोरोना वायरस वैक्सीन से जुड़ी सही जानकारी के लिए कृप्या सिर्फ सरकार के ऑफिशियल स्त्रोत पर ही भरोसा करें।”

क्या वैक्सीन से भी हो सकता है कोरोना वायरस?

इस सवाल के जवाब में हर्षवर्धन ने लिखा, ” आपको कोविड-19 वैक्सीन से कोरोना संक्रमण नहीं होगा। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि वैक्सीन लगवाने के बाद आपको लक्षण दिखें और पता चले कि आप कोविड-19 पॉज़टिव हैं। लोगो को वैक्सीन के बाद साइड-इफेक्ट्स की वजह से हल्का बुख़ार आ सकता है, जो एक या दो दिन में चला भी जाएगा। लेकिन इसे कोविड संक्रमण न समझें।

क्या कोविड-19 वैक्सीन के साइड-इफेक्ट्स भी हैं?

वैक्सीन के साइड-इफेक्ट्स को लेकर काफी लोग चिंतित हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने ये साफ किया कि वैक्सीन लगने के बाद कुछ लोगों को हल्का बुख़ार, इंजेक्शन जहां लगा है वहां दर्द और बदन दर्द जैसे साइड-इफेक्ट महसूस हो सकते हैं, लेकिन ये कुछ ही दिन में अपने आप ठीक भी हो जाएंगे।

ये साइड-इफेक्ट्स ठीक वैसे ही होंगे जैसे अन्य वैक्सीन के लगने पर भी होते हैं। इन सभी साइडइेक्ट्स से एक-दो दिन में राहत भी मिल जाएगी।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को देश भर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कोविड-19 की वैक्सीन ड्राइव को लॉन्च करेंगे। ये दुनिया को सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम होगा जिसमें देश के सभी राज्या एक साथ शामिल होंगे।