अमेरिका के मैसाचुसेट्स में भीषण सड़क हादसे में तीन भारतीय छात्रों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों छात्र जिस कार में मौजूद थे, वे एक पिकअप ट्रक से टकरा गई। तीनों छात्र दक्षिण भारत के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान प्रेम कुमार रेड्डी गोडा (27), पवनी गुलापल्ली (22) और साई नरसिम्हा (22) के रूप में की गई है। मैसाचुसेट्स स्टेट और लोकल पुलिस के मुताबिक हादसे में पांच अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बर्कशायर डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ऑफिस के तरफ से जानकारी दी गई कि मैसाचुसेट्स पुलिस घटना में शामिल दो गाड़ियों की टक्कर के मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने पीड़ितों के परिवार वालों को सूचित कर दिया है। इसके साथ ही न्यूयॉर्क में कॉन्सुलेट जनरल को भी सूचना दी गई है।
कार में 7 लोग सवार थे
लोकल मीडिया के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह साढ़े पांच (भारतीय समय अनुसार) बजे की है। कार में कुल 7 लोग, इनमें से चार से बर्कशायर मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान मनोज रेड्डी (23 साल), श्रीधर रेड्डी (22), विजित रेड्डी (23), हिमा ईश्वर्या (22) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक 7 में छह छात्र न्यू हेवन यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे और एक सेक्रेड हार्ट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था। इसके अलावा जिस गाड़ी से कार टकराई है उसके ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं। 46 साल के अरमांडो बॉतिस्ता-क्रूज को फेयरव्यू मेडिकल सेंटर ले जाया गया।
US में गोरे बच्चे ने भारतीय स्टूडेंट का गला दबाया
इसी साल मई में अमेरिकी राज्य टेक्सास के स्कूल में भारतीय छात्र की हत्या कर दी गई थी। मामले में एक गोरे लड़के को गिरफ्तार किया गया था। हत्या का एक वीडियो भी सामने आया था। डियो में एक गोरा लड़का भारतीय छात्र का गला दबाते हुए दिखा था।