ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से शेयर बाजार में हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (28 अक्टूबर) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 384 अंकों की तेजी के साथ 60,100 के स्तर के पार कारोबार कर रहा है। निफ्टी 100 अंक बढ़कर 17,830 के स्तर के पार पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं 8 शेयरों में गिरावट आई है।
बजाज ऑटो-रिलायंस टॉप गेनर
बजाज ऑटो, रिलायंस, ONGC, कोल इंडिया, NTPC, अडाणी एंटरप्राइजेज, बजाज फिनसर्व समेत 31 शेयर्स निफ्टी-50 के गेनर्स हैं। टाटा स्टील, हिंडाल्को, सन फार्मा, JSW स्टील, डिविस लैब, टेक महिंद्रा, SBI समेत 19 शेयर्स निफ्टी के लूजर्स हैं।
ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी
NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 4 में तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.05% की तेजी है। फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG और PSU बैंक सेक्टर में भी तेजी आई है। इनके अलावा बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, IT, मेटल, मीडिया और फार्मा सेक्टर में गिरावट है।
गुरुवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को भी घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 212.88 अंक या 0.36% बढ़कर 59,756.84 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 80.60 अंक या 0.46%% की तेजी देखने को मिली। ये 17,736.95 पर बंद हुआ था।