औरंगाबाद में गैस सिलेंडर फटा, 30 झुलसे, 10 गंभीर:छठ का प्रसाद बनाते समय लीक हुई गैस, 20 पड़ोसी और 7 पुलिसकर्मी भी घायल

बिहार के औरंगाबाद में गैस सिलेंडर फटने से 7 पुलिसकर्मी समेत 30 लोग झुलस गए हैं। इनमें से 10 की हालत गंभीर है। हादसा शुक्रवार की रात 2:30 बजे हुआ। नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज मोहल्ले के वार्ड नं 24 में अनिल गोस्वामी के घर मे छठ पूजा चल रही थी। परिवार के सभी सदस्य प्रसाद बनाने में जुटे हुए थे। तभी अचानक गैस रिसने से आग लग गई। इसके बाद मोहल्ले में भगदड़ मच गई। मुहल्ले के लोग आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच गश्ती कर रही पुलिस टीम भी वहां पहुंच गई। आग बुझाने के लिए जैसे ही पुलिस वालों ने सिलेंडर पर पानी डाला उसमें ब्लास्ट हो गया।

अचानक हुआ ब्लास्ट….हादसे की आंखों देखी

घर के मालिक अनिल गोस्वामी ने बताया कि रात में हम लोग छत पर थे। मेरी पत्नी छठ पूजा का प्रसाद बना रही थी। हल्ला हुआ कि गैस लीकेज हो रही है। हम जैसे ही नीचे आए तो तब तक आग लग चुकी थी। थोड़ी देर में सिलेंडर में तेज धमाका हो गया।

हादसे में घायल पुलिस जवान मोहम्मद मुअज्जम ने बताया कि वो रात की गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि वार्ड नं 24 आग लगी है। वो तुरंत उस मोहल्ले की ओर निकले। पहुंचकर देखा तो आग लगी हुई थी। एक पानी के पाइप से जैसे ही आग बुझाने की कोशिश की तो सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। मोहम्मद मुअज्जम भी इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस हादसे में 7 पुलिस वाले घायल हुए हैं

महिला सिपाही प्रीति कुमारी डीएपी अखिलेश कुमार जगलाल प्रसाद सैफ जवान मुकुंद राव जगलाल प्रसाद ड्राइवर मोहम्मद मुअज्जम

साहेबगंज मुहल्ले के नगर परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनिल ओड़िया, राजीव कुमार, शाब्दिर, असलम, सुदर्शन, अरियन गोस्वामी, छोटू आलम, अनिल कुमार, शाहनवाज सहित करीब 30 से अधिक लोग घायल हो गए। इसमें से करीब 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

10 को हायर सेंटर रेफर कर दिया

घटना के बाद सदर अस्पताल में भर्ती लोगो का चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया। इसके बाद लोग स्थिति अनुसार अपने अपने मरीज को इधर उधर आसपास के निजी अस्पताल एवं गंभीर हालत देखते हुए बाहर ले गए। वहीं सदर सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा 10 घायलों को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया। बाकी सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

वही नगर थाना के SI विनय कुमार सिंह में बताया कि आग लगने की सूचना मोहल्लेवासियों के द्वारा प्राप्त हुई। सूचना पर दल बल के साथ पहुंच और आग बुझाने में जुट गए। तभी अचानक जोर से ब्लास्ट हुआ, जिसमें लोग झुलस गए। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ये लोग आग की चपेट में आकर झुलसे

प्रभात कुमार, आर एन गोस्वामी, अनिल कुमार, राज किशोर, मो० नाजिर, मो० मेराज, मो० बिट्टू, अशगर ,शाहनवाज, सोनू, मोनू, महेंद्र साव, आदित्य राय, सुधांशु कुमार, छोटू आलम, अरबाज, शाबिर, पंकज वर्मा, अभय कुमार ठाकुर, राजीव कुमार, दिलीप कुमार, आदित्य कुमार, अखिलेश कुमार, मो० मोज्ज्म, छोटू आलम, प्रीति कुमारी, जगलाल प्रसाद सहित कई लोग घायल हैं।

बस के नीचे बाइकवाला जिंदा जला:बस में सवार पुलिसवाले उतरकर भागे, VIDEO बनाते रहे

बिहार के छपरा-सीवान हाईवे पर मंगलवार शाम को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां बिहार पुलिस के जवानों को ले जा रही एक बस और बाइक की टक्कर से बस के फ्यूल टैंक में विस्फोट हो गया। इससे बस में आग लग गई। उधर, बस की चपेट आया एक बाइक सवार जिंदा जल गया और उसके दो साथियों की टक्कर से मौत हो गई।

दुमका में बेकाबू LPG टैंकर पलटा, विस्फोट:पांच बसों में लगी आग; एक की मौत, 10 घायल

दुमका में गुरुवार एक एलपीजी टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें आग लग गई और थोड़ी देर बाद विस्फोट हुआ। इससे वहां खड़ी 5 यात्री बसों में आग लग गई। 3 बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। वहीं हादसे में टैंकर चालक की जलकर मौत हो गई है। घटना दुमका-हंसडीहा मुख्य पथ पर हुआ। घटनास्थल के आसपास टैंकर में विस्फोट से पेड़ की टहनियां टूटकर उड़ गई और कई पेड़ भी जल गए।