चांदनी चौक में ज्वैलर की दुकान से चोरी के आरोप में एक कर्मचारी को पुलिस ने अरेस्ट किया है। वह धीरे-धीरे आभूषणों की चोरी कर रहा था। करीब 25 किलो चांदी का सामान गायब होने पर जब मालिक ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो आरोपी की करतूत उजागर हुई। आरोपी करीब पांच साल से इस दुकान पर काम कर रहा था। पुलिस फुटेज को कब्जे में लेकर जांच को आगे बढ़ा रही है।
पुलिस के मुताबिक विष्णु अग्रवाल की कूचा महाजनी में स्वाति आर्नामेंट नाम की दुकान है। उनकी दुकान से सामान लगातार गायब हो रहा था। कुछ संदेह होने पर दुकान के कर्मचारियों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की। जिसमें लोकेश शाह नाम का कर्मचारी चोरी करता नजर आया।