आज से 3 बड़े बदलाव:कॉमर्शियल सिलेंडर 115.50 रुपए सस्ता हुआ, जेट फ्यूल महंगा होने से हवाई किराया बढ़ सकता है

आज, यानी 1 नवंबर से देशभर में 3 बदलाव हुए हैं। अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 115 रुपए सस्ता मिलेगा। जेट फ्यूल के महंगा हो गया है, जिससे हवाई किराया बढ़ सकता है। इसके अलावा GST से जुड़े नियम में भी बदलाव हुए हैं। आज से पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे प्रति लीटर की कटौती की उम्‍मीद जताई जा रही थी, लेकिन तेल कंपनियों ने दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।

1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज 19-किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 115.50 रुपए कम कर दी है। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में नरमी के साथ जून के बाद से कॉमर्शियल LPG की कीमतों में यह सातवीं कमी है। कुल मिलाकर, दरों में 610 रुपए की कमी आई है। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 6 जुलाई को इसकी कीमतों में 50 रुपए प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी।

19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,859 रुपए से घटकर 1,744 हो गई है। कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1959.00 से घटकर 1,846 हो गई है। मुंबई में कीमत 1,811.50 के बजाय 1,696 हो गई है। चेन्नई में 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल सिलेंडर 2,009.50 से घटकर 1,893 रुपए हो गई है।

2जेट ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी
एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) या जेट ईंधन की कीमतों में आज से 4842.37 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। घरेलू एयरलाइंस के लिए जेट ईंधन की कीमतें दिल्ली में 1,20,362.54 रुपए प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 1,27,023.83 रुपए प्रति किलोलीटर, मुंबई में 1,19,266.36 रुपए प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,24,998.48 रुपए प्रति किलोलीटर हैं। कीमतें बढ़ने से हवाई सफर महंगाई हो सकता है।

3. GST रिटर्न के नियमों में बदलाव
आज से GST रिटर्न के नियमों में बदलाव किया गया है। अब 5 करोड़ रुपए से कम टर्नओवर वाले टैक्सपेयर्स के लिए GST रिटर्न में चार अंकों का HSN कोड लिखना अनिवार्य होगा। इससे पहले दो अंकों का HSN कोड डालना होता था। पांच करोड़ से अधिक के टर्नओवर वाले करदाताओं को छह अंकों का कोड दर्ज करना अनिवार्य होता है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुई कटौती
आज से पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे प्रति लीटर की कटौती की उम्‍मीद जताई जा रही थी, लेकिन तेल कंपनियों ने दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और एक लीटर डीजल 89.62 रुपए में बिक रहा है।

चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

नॉन-लाइफ इंश्योरेंस के लिए अभी KYC अनिवार्य नहीं
बीमा नियामक इंश्योरेंस रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) नॉन-लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए KYC अनिवार्य करने वाला था, लेकिन फिलहाल इसे लेकर कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

LPG सिलेंडर डिलीवरी के लिए OTP
LPG सिलेंडर की डिलीवरी OTP बताकर ही होगी। ये नियम आज से लागू होना था, लेकिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से इसे लेकर भी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। ऐसी रिपोर्ट्स थी कि एक नवंबर से बुकिंग के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा। गैस की डिलीवरी के समय आपको ओटीपी बताना होगा।