आज एक दूजे के होंगे 3 फीट के दूल्हा-दुल्हन:कैराना के अजीम मंसूरी का हापुड़ की बुशरा से होगा निकाह, धूमधाम से आएगी बारात

आज का दिन शामली के कैराना में रहने वाले 3 फीट के अजीम मंसूरी के लिए काफी खास है। कारण यह कि उनका कई साल का सपना पूरा हो रहा है। आज अजीम का निकाह होगा। वह भी उनकी ही हाइट की लड़की बुशरा से।

पहले जानिए शादी के लिए क्यों परेशान थे अजीम?

अजीम मंसूरी पिछले कई साल से शादी के लिए परेशान थे। उनकी परेशानी का कारण था 3 फीट की हाइट। काम हाइट होने की वजह से कोई भी लड़की उनके साथ शादी करने के लिए राजी ही नहीं हो रही थी। जब वह हर तरफ से निराश हो गए, तो उन्होंने थानों और अधिकारियों के चक्कर काटने शुरू किए। उनकी बस एक ही गुजारिश रहती थी, ‘कोई मेरी शादी करा दे।’ मगर, चाहकर भी कोई उनकी मदद नहीं कर पा रहा था।

वीडियो वायरल होने के बाद तय हुआ निकाह

इसी बीच अजीम का एक वीडियो थाने में शादी के लिए गुहार लगाते हुए वायरल हो गया। इसके बाद उनके लिए गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा, मेरठ समेत कई जगह से रिश्ते आने शुरू हो गए। मगर, उनको रास आई हापुड़ की बुशरा। खास बात यह है कि बुशरा की हाइट भी 3 फीट है। वह मोहल्ला मजीदपुरा की रहने वाली है।

तेजी से चल रही शादी की तैयारियां

हापुड़ में बुशरा के घर पर शादी की तेजी से तैयारियां चल रही हैं। घर को बहुत अच्छी तरह से सजाया गया है। मेहमान भी आने शुरू हो गए हैं। बारातियों के लिए पकवान बन रहे हैं। अब हर किसी की जबान पर बस एक ही बात है कि अच्छे से शादी का कार्यक्रम निपट जाए।

वहीं शादी के नाम से अजीम मंसूरी का दिल भी बल्लियों उछल रहा है। अभी दो दिन पहले ही वह अपनी शादी की शेरवानी की नाप देने के लिए शामली के एक टेलर के पास पहुंचे थे। वहां उन्होंने टेलर से कहा, ”2 नवंबर को मेरी शादी है। मेरी अच्छी-सी शेरवानी बना दीजिए।”

बोले- पूर्व सीएम मुलायम सिंह से नहीं मिल पाया

अजीम मंसूरी कपड़े लेने के लिए भी एक शोरूम में गए, जहां पर उन्होंने अपने लिए जमकर कपड़े खरीदे। उनका कहना है, “मुलायम सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे। मैंने घर वालों को कहा था कि मुझे वहां पर ले चलो। लेकिन कोई मुझे वहां पर लेकर नहीं गया। मैं मुलायम सिंह को अपनी शादी में बुलाना चाहता था।”

अजीम ने कहा, ” मेरी शादी में बॉबी देओल और सलमान खान को बुलाना चाहता था, लेकिन जल्दी-जल्दी में मैं मुबंई कार्ड देने के लिए नहीं जा पाया।”

बीकॉम पास हैं अजीम की होने वाली वाइफ बुशरा

उन्होंने कहा, ”अब मेरा सपना पूरा होने जा रहा है। अल्लाह ने मेरी दुआ कबूल कर ली है। मेरी वाइफ ने बीकॉम कर लिया है।

दोपहर में पढ़ा जाएगा निकाह

अजीम के रिश्तेदार शहीद मंसूरी ने इस रिश्ते को तय करवाया है। हाजी अय्यूब ने अपने प्रॉपर्टी बिजनेस के पार्टनर शहीद मंसूरी से संपर्क किया। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच बात को आगे बढ़ाया गया। शाहिद मंसूरी ने बताया कि शादी को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि दोपहर में शामली से बारात आने पर निकाह होगा। काफी संख्या में मेहमान के आने की उम्मीद है। वहीं, परिवार में जश्न का माहौल है। साथ ही मोहल्ले के लोगों में भी शादी को लेकर अलग ही उत्साह है।