गुजरात के मोरबी में पुल हादसे में मारे गए हादसे में 150 लोगों के म़ृत्यू को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने एक के बाद एक पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार से 5 सवाल किए है। उन्होंने पूछा है कि मोरबी पुल के पुनः निर्माण का ठेका एक घड़ी बनाने वाली कंपनी को क्यों दिया गया? जबकि इस कंपनी ने कभी पुल नहीं बनाया।
इसे पुल बनाने का कोई अनुभव नहीं था। इतने बड़े और महत्वपूर्ण काम का ठेका बिना टेंडर किसी कम्पनी को क्यों दिया गया? बगैर टेंडर जारी किए किसी गैरअनुभवी कम्पनी को ऐसा ठेका देने के लिए किसने कितने पैसे खाये? पुल का पुनर्निर्माण 8 महीने में होना था। क्या कारण था कि इन्होंने 5 महीनों में ही एक घटिया पुल बना कर चालू कर दिया?