हरियाणा में रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा से एक दूल्हा शादी से पहले संदिग्ध हालात में गायब हो गया। शुक्रवार को उसकी बारात जानी थी। वह बहन को ब्यूटी पार्लर पर छोड़ने गया था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव खटावली की ढाणी निवासी राहुल की सगाई सोनीपत जिले में कमलेश नाम की युवती से हुई थी। उसके बाद दोनों की शादी देवउठनी एकादशी यानी आज तय हुई थी। लड़की कमलेश की शादी उसके मामा ने लुधियाना में करनी थी। राहुल के छोटे भाई विकास ने बताया कि शादी से एक दिन पहले गुरुवार को राहुल अपनी बड़ी बहन संजू को लेकर ब्यूटी पार्लर पर गया था।
तलाश करने पर नहीं मिला तो पुलिस को दी शिकायत
वहां पर राहुल बहन संजू को छोड़कर यह कहते हुए बाइक पर चला गया कि वह कपिल के पास जा रहा है, लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इधर घर में मंगल गीत चल रहे थे और दूसरी तरफ राहुल की तलाश की जा रही थी। काफी तलाश के बाद भी जब राहुल का पता नहीं चल पाया तो धारूहेड़ा थाना पुलिस को शिकायत दी गई।
दोस्तों से पूछताछ की जा रही
धारूहेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर राहुल की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। इतना ही नहीं राहुल के मोबाइल की लोकेशन भी निकलवाई गई है, जिससे उसे जल्द से जल्द बरामद किया जा सके है। वहीं राहुल के शादी से ठीक पहले गायब होने से हर कोई हैरान है।