डबल XL एक्ट्रेस हुमा कुरैशी से खास बातचीत:शेयर किया शूटिंग से जुड़ा एक्सपीरियंस, कहा- रोल लिए बढ़ाना पड़ा था 20 किलो वजन

हुमा कुरैशी, जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म डबल XL 4 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है। सतराम रमानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से क्रिकेटर शिखर धवन अपना फिल्मी करियर में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। अपने रोल को बेहतर बनाने के लिए जहां हुमा ने 20 किलो तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने 15 किलो से ज्यादा का वजह बढ़ाया है। हाल ही में दैनिक भास्कर से हुई खास बातचीत में हुमा कुरैशी ने अपनी अपकमिंग फिल्म से जुड़े एक्सपीरिएंस के बारे में बात की।

यह फिल्म आप दोनों के हाथ कैसे लगी?

हुमा बताती हैं- ‘लिटरली, एक छोटी-सी बातचीत से इस पिक्चर की शुरुआत हुई और नतीजा आज हम सबके सामने है। आई थिंक, कहीं न कहीं मैं और सोनाक्षी इस इश्यू से बहुत आइडेंटिफाई करते हैं, क्योंकि हम दोनों का करियर जब शुरू हुआ, तब बहुत सारी कॉमन बातें थीं। लेकिन हम दोनों अपना काम बखूबी से करते गए। मुझे लगता है कि यह बहुत ही पर्सनल फिल्म है। ऐसा बहुत सारी यंग लड़के-लड़कियों के साथ होता है कि कैसे वे अपना ड्रीम अचीव करना चाहते हैं, पर उनके आत्म सम्मान, आत्मविश्वास को कैसे ठेस पहुंचाई जाती है।

अपने किरदार के बारे में बताइए?

मैं राजश्री त्रिवेदी का किरदार प्ले कर रही हूं, जो मेरठ की लड़की है। वह छोटे शहर से है, पर उसे क्रिकेट को बहुत शौक है। वह स्पोर्ट्स कमेंटेटर बनना चाहती है। लेकिन उसे पता नहीं है कि यह मेल की दुनिया है। इसके बावजूद उसकी साइज को लेकर बोला जाता है कि तुम कैसे बन सकती हो। इतनी मोटी लड़की हो, टीवी के सामने उसकी जगह नहीं है। उस बात से कैसे टूट जाती है और सोनाक्षी के कैरेक्टर से जाकर कैसे मिलती है।

आपको रियल लाइफ में किस तरह के कमेंट सुनने को मिले हैं?

स्कूल-कॉलेज से ज्यादा आइ थिंक, इंडस्ट्री में आने के बाद नोटिस किया कि लड़कियों पर बहुत ज्यादा प्रेशर है। स्पेशली, एक प्रोड्यूसर ने तो मुझे कहा भी था कि हुमा कुरैशी बहुत अच्छी अदाकारा हैं, पर शायद पांच किलो ज्यादा हैवी हैं। मैंने उसी समय मन में ठान लिया कि मैं इस चीज को अपने जीवन में इश्यू नहीं बनाऊंगी। अपने काम पर फोकस करूंगी। अपने किरदारों पर फोकस करूंगी। अपने आपको और बेहतर एक्टर बनाने पर फोकस करूंगी, क्योंकि मुझे लगता है कि यह बहुत घटिया सोच है। इस तरह कितनी लड़कियों के आत्मविश्वास को ठेस पहुंचाई जाती है। हमें उसके बारे में कुछ करना चाहिए। हम जिस तरह से कैरेक्टर पेश करते हैं, मीडिया जिस तरीके से बात करती है। यह सवाल ही क्यों उठना चाहिए। जैसे बोलते हैं कि सांवली है, पर सुंदर है। आखिर, लेकिन क्यों जोड़ते हो। सीधे बोलिए कि सुंदर लड़की है। बस, बात ही खत्म हो गई।

कैरेक्टर को जीवंत करने के लिए कितना वजन बढ़ाना पड़ा?

मैंने करीब 20 किलो वजन बढ़ाया। तीन महीने वजन बढ़ाने में लगे और छह से आठ महीने इस बढ़े हुए वजन को घटाने के लिए लगे। वजन बढ़ाने का तरीका सिंपल होता है। खाती हूं और मोटी हो जाती हूं। जितना खाती हूं, उतना वजन बढ़ते जाता है। मैं किसी को डाइट में यह चीज नहीं बताना चाहती हूं कि कोई अनहेल्दी चीज करो। यह भी प्रमोट नहीं कर रही हूं कि आप मोटे हो जाओ और अपना ध्यान मत रखो। आई फील, हम यह बोलना चाहते हैं कि हर कोई इंसान है। वह हर साइज में हर शेप में सही है।

हुमा आपके लिए सबसे ज्यादा चैलेंजिंग क्या था?
हुमा प्रोड्यूज करना। यह एक नया रोल है, जो मजेदार रहा। बहुत कुछ सीख रही हूं। रोजाना कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। मुझे लगता है कि जितनी लड़कियां कैमरे के पीछे काम करेंगी, उतनी ज्यादा बेहतर स्टोरी बता पाएंगे।