राजीव ने चारू द्वारा लगाए गए आरोपों पर तोड़ी चुप्पी:बोले- चारू का करण मेहरा संग अफेयर चल रहा था

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारू असोपा अपने रिश्ते की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिन पहले चारू ने अपने पति राजीव पर घरेलू हिंसा और प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें धोखा देने का आरोप लगा था। अब हाल ही में राजीव ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि वो इस टॉर्चर और ह्यूमिलीएशन के लिए चारू को कभी माफ नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि चारू का टीवी एक्टर करण मेहरा के साथ अफेयर चल रहा था।

करण के साथ चल रहा था चारू का अफेयर

राजीव कहते हैं, ‘चारू और करण मेहरा का अफेयर चल रहा था। दोनों ने एक रोमांटिक इंस्टाग्राम रील बनाई थी। मुझे चारु और करण के रोमांस की सभी बातें खुद चारू की मां ने बताई थी।’

राजीव ने अपने ऊपर लगे इल्जामों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘चारू और करण के बीच क्या चल रहा था, इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता था। वो मुझपर धोखा देने का आरोप लगा रही है, बल्कि वो खुद शक के घेरे में है…चारू को ट्रस्ट इश्यू थे मुझे नहीं। मैं चारू जैसे इंसान के साथ नहीं रह सकता।’

चारू हर समय वुमेन कार्ड प्ले करना चाहती है

राजीव आगे कहते हैं, ‘वो हर समय वुमेन कार्ड प्ले करना चाहती है। जो आरोप चारू ने मेरे ऊपर लगाए हैं, उसका चारू के पास को सबूत नहीं है। मेरी पूरी फैमिली उससे प्यार करती थी और मुझसे ज्यादा उसका सपोर्ट करती थी, फिर भी उसने मेरे ऊपर ऐसे आरोप लगाए। ये सब मैं डिजर्व नहीं करता। मैं उसे इस टॉर्चर के लिए कभी माफ नहीं करूंगा।

चारु को ट्रस्ट इश्यू थे मुझे नहीं

राजीव ने अपने ऊपर लगे मारपीट के आरोपों को भी झूठा बताया है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘चारु को ट्रस्ट इश्यू थे मुझे नहीं। उसकी मां ने मुझे बताया था कि उसने अपनी पिछली रिलेशनशिप में भी ऐसा ही किया था। मैं एक इंसान हूं, इसलिए मुझे गुस्सा आ सकता है, हम सब करते हैं, लेकिन जो आपको गुस्सा दिलाने के लिए उकसाता है वो कहीं ज्यादा खतरनाक होता है।’

2019 में हुई थी दोनों की शादी

चारू और राजीव ने साल 2019 में शादी की थी। साल 2021 में कपल के घर एक बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम जियाना है। बेटी के जन्म के समय सुष्मिता सेन भी वहां मौजूद थीं। उसके कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगीं। हालांकि 2022 में चारू ने इस बात की पुष्टि की कि वो राजीव से तलाक लेने जा रही हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस अलग घर में रहने लगीं। अब कुछ दिन पहले गणेश चतुर्थी के मौके पर पैच अप भी हुआ था। लेकिन अब फिर से दोनों अलग हो गए हैं।