एडटेक कंपनी बायजू ने शुक्रवार को पॉपुलर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी को अपनी सोशल इम्पैक्ट आर्म- एजुकेशन फॉर ऑल का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की। बायजू के को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ ने कहा, ‘हम अपने ग्लोबल एंबेसडर के रूप में लियोनेल मेसी के साथ कॉलोबोरेट करने के लिए उत्साहित हैं। वो वन-इन-ए-जनरेशन टैलेंट हैं। वह जमीनी स्तर से उठकर अब तक के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बने हैं।’
कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि मेसी को ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए उन्हें कितना पेमेंट करना पड़ा है। यह पहली बार नहीं है जब BYJU ने प्रमोशन और ब्रांड एंबेसडर को लेकर बड़ा कदम उठाया है। 2017 में, उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। 2019 में, कंपनी भारतीय क्रिकेट टीम की लीड स्पॉन्सर बनी थी, जिसका 2017- 2022 के लिए अनुबंध 1,079 करोड़ रुपए का था।
बाइलेटरल मैच के लिए 4.61 करोड़ देता है बायजू
कंपनी ने हर बाइलेटरल मैच के लिए 4.61 करोड़ रुपए और ICC इवेंट में प्रति मैच के लिए 1.51 करोड़ रुपए का पेमेंट करती है। हाल ही में, बायजू ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ अपने अनुबंध को $55 मिलियन (454 करोड़ रुपए) में रिन्यू किया है। रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने FY21 में एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग पर 2,500 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए है।
2,500 कर्मचारियों की छंटनी
दिलचस्प बात यह है कि बायजू ने ये डील ऐसे समय में साइन की है जब प्रॉफिटेबिलिटी की तरफ बढ़ने और कॉस्ट को कंट्रोल करने के लिए करीब 2,500 कर्मचारियों की छंटनी की है। ये उसके कुल 50,000 कर्मचारियों का लगभग 5% है। कंपनी को FY21 में 4,589 करोड़ रुपए का घाटे हुआ है, जो किसी भी भारतीय स्टार्टअप का दर्ज अब तक का सबसे बड़ा घाटा है।