Delhi Coronavirus News Update: 24 घंटे के दौरान सामने आए कोरोना के 333 से भी कम नए मामले

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण दर घटकर सिर्फ 0.36 फीसद रह गई है। इस वजह से लगातार तीसरे दिन 300 से कम मामले सामने आए। रविवार को तो 24 घंटे के दौरान नए मामलों की संख्या घटकर 246 पर पहुंच गई, जो पिछले 253 (करीब साढ़े आठ माह) में सबसे कम है। इससे पहले नौ मई को कोरोना के 224 मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटे के दौरान 385 मरीज ठीक भी हुए। नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या घटी है। वहीं एक दिन में आठ मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में अब तक कुल छह लाख 32 हजार 429 मामले आए हैं। जिसमें से छह लाख 19 हजार 139 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरह मरीजों के ठीक होने की दर करीब 97.89 फीसद पर पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या 10,746 हो गई है। इससे दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.70 फीसद है। मौजूदा समय में दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 2544 है। जिसमें से 1101 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 34 और कोविड हेल्थ सेंटर में नौ मरीज भर्ती हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, होम आइसोलेशन में भी अब सिर्फ 1154 मरीज हैं।24 घंटे में 67,463 सैंपल की जांच दिल्ली में अब तक कुल 98 लाख 73 हजार 068 सैंपल की जांच हुई है। इसमें से 67,463 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। इसमें से 0.36 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले संक्रमण दर 0.42 फीसद थी। कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 2269 रह गई है।