अयोध्या की 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा में 30 लाख श्रद्धालुओं ने भाग लियाl परिक्रमा समाप्त होने के बाद श्रद्धालु अभी भी है। वह सरयू स्नान कर रामलला,हनुमानगढ़ी, कनक भवन आदि मंदिरों में दर्शन तथा भगवान श्रीराम के पुत्र कुश द्वारा स्थापित नागेश्वर नाथ महादेव का अभिषेक कर रहे हैंl
श्रद्धालु अब कार्तिक पूर्णिमा स्नान का इंतजार कर रहे
परिक्रमा के बाद श्रद्धालु अब कार्तिक पूर्णिमा स्नान का इंतजार कर रहे हैंl यह स्नान 7 नवंबर को दोपहर 3 बजकर 37 से आरंभ होकर 8 नवंबर को दोपहर 3 बजकर 33 तक चलेगाl
हांलाकि अब अयोध्या में परिक्रमा मेले की तरह श्रद्धालुओं का रेला नहीं है फिर राम नगरी हर ओर श्रद्धालुओं ने गुलज़ार हैl
14 कोस और 5 कोस की शास्त्रीय सीमा में फैले श्रद्धालु अब अयोध्या धाम में सिमट गए
अभी तक अयोध्या की 14 कोस और 5 कोस की शास्त्रीय सीमा में फैले श्रद्धालु अब अयोध्या धाम में सिमट गए हैl अब अयोध्या के मुख्य मार्ग नयाघाट बंधा तिराहे से साकेत पेट्रोल पंप, सरयू तट एवं हनुमानगढ़ी चौराहे, हनुमानगढ़ी से रामजन्मभूमि और कनक भवन मार्ग पर श्रद्धालुओं का दबाव बना हुआ हैl
ज्यादा भीड़ सरयू स्नान कर नागेश्वरनाथ महादेव के अभिषेक में
श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ सरयू स्नान कर नागेश्वरनाथ महादेव के अभिषेक में देखी जा रही हैl इस बीच परिक्रमा से थके श्रद्धालु मंदिरों और धर्मशालाओं में आराम भी कर रहे हैंl श्रद्धालुओं में बन रहे राम मंदिर और भव्य हो रही अयोध्या का आकर्षण देखा जा रहा है।
दोनों परिक्रमा मेलों में 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भाग लिया
वे बन रहे राम मंदिर और संवर रही अयोध्या को अपनी आंखों से अपनी आत्मा, मन को पूरी तरह तृप्त कर लेना चाह रहे हैंlकोरोना काल के बाद कार्तिक परिक्रमा का इस बार का मेला सर्वाधिक भीड़ वाला रहाl दोनों मेलों में 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भाग लियाlमेला प्रशासनिक कई चूक के बावजूद राम भरोसे निपट गयाl भीड़ नियंत्रण को लेकर प्रशासन की स्थिति संतोषजनक नहीं रहीl
कार्तिक पूर्णिमा मेला को 06 जोन में बांटा गया है
जिलाधिकारी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला को 06 जोन में बांटा गया है। जिस में पर्याप्त संख्या में जोनल, सेक्टर, सब सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी ने समस्त मजिस्ट्रेट एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों को अपने अपने दायित्वों का सम्यक निर्वाहन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।