श्रीलंका बनाम इंग्लैंड:बटलर की टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला; अगर जीती तो सेमीफइनल का टिकट पक्का

टी-20 वर्ल्ड कप में आज करो या मरो का मुकाबला होगा। ग्रुप 1 के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ जीतना जरूरी हो जाएगा। अगर वह नहीं जीतती है तो वे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो सकती है। अगर देखा जाए तो श्रीलंका को इस मैच से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। श्रीलंका ने कुल 4 में से 2 मैच जीते और 2 हारे है। अगर टीम जीती तो भी उनके 6 अंक ही होंगे जो की सेमीफइनल में प्रवेश करने के लिए पर्याप्त नहीं है। वहीं इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 1 मैच हारा है। अगर टीम मैच जीता तो उनके भी 7 अंक हो जाएंगे फिर नेट रन रेट ज्यादा होने के कारण ऑस्ट्रेलिया की जगह इंग्लैंड दूसरे पायदान पर आ जाएंगी।

श्रीलंका जीत से खत्म करना चाहेगी सफर

ग्रुप 1 में श्रीलंका एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अपने पूरे मैच खेले। टीम का एक भी मैच बारिश में नहीं धुला। चार गेम खेलने के बावजूद श्रीलंका इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा सके। क्योंकि टीम ने 4 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते और अब वे सेमीफइनल से की दौड़ से बाहर हो चुके है। श्रीलंका ने अपने पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ जीती लेकिन उसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के स्टार प्लेयर वानिन्दु हसरंगा और धनंजय डी सिल्वा ने टीम को जिताया। अफगानिस्तान पर छह विकेट से जीत बावजूद उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं।

इंग्लैंड का जीतना जरूरी

अगर इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जाना है तो उनके लिए श्रीलंका को हराना जरूरी होगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अब तक 7 अंक है वहीं इंग्लैंड के 5 अंक है। , इंग्लैंड का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से कम है लेकिन ऑस्ट्रेलिया से बेहतर। ऐसे में अगर इंग्लैंड श्रीलंका को हराती है तो उसका सेमीफाइनल का टिकट पक्का है।

इंग्लैंड को शुरुआत में आयरलैंड के खिलाफ हार मिली थी। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत कर इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप मे अपनी दावेदारी फिर मजबूत की। टीम के पास जोस बटलर जैसे पावर हिटर और डेविड मलान जैसे खिलाड़ी है जो अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल सकते है। वहीं सैम करन और मार्क वुड अपनी गेंदबाजी से सामने वाली टीम को परेशान कर सकते है।

मौसम का हाल और पिच का मिजाज

मौसम की बात करे तो सिडनी में बारिश की सिर्फ 10% संभावना है। मैच के दौरान बादल रह सकते है और 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी होगी। इस सतह पर बल्लेबाजी करने में आसानी होगी क्योंकि गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। गेंदबाजों को इस सतह पर गेंदबाजी करते समय अपनी लाइन और लेंथ का बहुत ध्यान रखना होगा।

संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।

श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस,धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।

किंग कोहली के बर्थडे पर उनकी 5 बेस्ट पारियां:सेंचुरियन में शतक जमाया तो विपक्षी टीम के कप्तान भी पीठ थपथपाने लगे थे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले 3 साल तक खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट ने दमदार वापसी की है और पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले ही मुकाबले में किंग कोहली ने 53 गेंदों में 82 रन की धमाकेदार पारी खेल भारत को जीत दिलाई।