आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बन गए हैं। कल यानी 6 नवंबर को आलिया ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। इस खास मौके पर आलिया की सास नीतू कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी बहू और पोती की तबीयत के बारे में बता रही हैं। इस वीडियो में नीतू जैसे ही हॉस्पिटल से अपने घर के बाहर पहुंचती हैं, वैसे ही उन्हें पैपाराजी घेर लेते हैं और बधाई देने लगते हैं। फिर पैप्स उनसे पूछते हैं कि बिटिया किस पर गई है, आलिया पर या रणबीर पर। तो इसके जवाब में नीतू कहती हैं कि अभी तो बहुत छोटी है। इसलिए अभी तो कह नहीं सकते। इस दौरान उनके चेहरे पर दादी बनने की खुशी साफ नजर आ रही थी। इसके बाद जब पैपाराजी ने नीतू से पूछा कि आलिया कैसी हैं? तो इस पर उन्होंने कहा कि वो एकदम ठीक हैं। एकदम फर्स्ट क्लास हैं।