केजीएफ स्टार यश ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब हाल ही में एक्टर को कलीना एयरपोर्ट पर देखा गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में यश डैशिंग लुक में दिखाई दिए। यश चेक शर्ट में लंबी दाढ़ी, बालों में जुड़ा बनाए हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान यश ने पैपराजी को हाथ जोड़ते हुए पोज भी दिए। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।