ऋतिक रोशन की बहन को डेट कर रहे कार्तिक आर्यन?:दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ घर पर करते हैं चिल, दिवाली के दिन भी थे साथ

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कार्तिक, ऋतिक रोशन की कजिन बहन पश्मीना रोशन को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के घर लंबी मुलाकातें करते हैं। पिंकविला ने सूत्र ने दावा किया है कि जब कार्तिक आर्यन काम नहीं कर रहे होते हैं तो दोनों एक साथ घर पर चिल करते हैं।

दिवाली के दिन भी पश्मीना के साथ समय बिता रहे थे कार्तिक

कार्तिक के करीबी सूत्र ने खुलासा किया, ‘दिवाली के दिन कार्तिक ने जुहू में अपने नए मॅकलारेन में अपनी बेहद करीबी दोस्त पश्मीना के साथ थे। देर रात तक वक्त बिताने के लिए जियो वरल्ड ड्राइव उनका फेवरेट लेट-नाइट डेस्टिनेशन है। दोनों के बीच जमकर मुलाकातें हो रही हैं और दोनों साथ में अच्छा वक्त बिता रहे हैं।’

पश्मीना के साथ घर पर चिल करना पसंद करते हैं कार्तिक

कार्तिक के करीबी सूत्रों का दावा है, ‘जब वो काम नहीं कर रहे होते हैं, तो वो पश्मीना के साथ अपने घर पर चिल करना पसंद करते हैं। वो दोनों पैपराजी के ध्यान से बचने के लिए अपनी कारों को अपने-अपने घरों में वापस भेज देते हैं।’

‘इश्क विश्क रिबाउंड’ से डेब्यू करने वाली हैं पश्मीना

पश्मीना रोशन डायरेक्टर राजेश रोशन की बेटी और एक्टर ऋतिक रोशन की चचेरी बहन हैं। पश्मीना इस समय हिंदी फिल्मों में अपने करियर को शुरू करने की तैयारी कर रही हैं। वो जल्द ही ‘इश्क विश्क’ के सीक्वल ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में नजर आएंगी। पश्मीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कार्तिक आर्यन भी उनके फॉलोवर्स में से एक हैं।

पश्मीना से पहले सारा को डेट कर रहे थे कार्तिक

इससे पहले, कार्तिक आर्यन की ‘लव आज कल’ की को-एक्टर सारा अली खान को डेट कर रहे थे। दरअसल कुछ साल पहले ‘कॉफी विद करण’ में सारा ने अपने पिता सैफ अली खान के सामने कहा था कि उन्हें कार्तिक पर क्रश है। साथ ही सारा ने कार्तिक को डेट करने की इच्छा भी जताई थी। ऐसे में जब दोनों ने ‘लव आज कल 2’ में साथ काम किया तो इनके अफेयर को लेकर अफवाहें जोर पकड़ने लगीं। हालांकि, फिल्म की रिलीज के बाद दोनों के अफेयर की खबरें भी हवा हो गईं। खबरें तो यहां तक आईं कि कार्तिक ने सारा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है।