मेटा में सबसे बड़ी छंटनी:जुकरबर्ग ने कहा- कंपनी के गलत कदमों के लिए वो जिम्मेदार, ग्रोथ की उम्मीद में ज्यादा भर्ती की

मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (पहले फेसबुक) आज से छंटनी शुरू कर रहा है। चीफ एग्जीक्यूटिव मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को एक मीटिंग में सैकड़ों एग्जीक्यूटिव्स को इसकी जानकारी दी। निकाले जाने वाले एम्पलॉइज की संख्या कुछ संख्या का 10% हो सकती है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2004 में अपनी स्थापना के बाद से कंपनी की यह सबसे बड़ी छंटनी होगी।

जुकरबर्ग ने ली गलत कदमों की जिम्मेदारी
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा- जुकरबर्ग मंगलवार की मीटिंग में निराश दिखाई दिए और कहा कि वह कंपनी के गलत कदमों के लिए जवाबदेह है। जुकरबर्ग ने कहा, कंपनी की ग्रोथ को लेकर उनके बहुत ज्यादा आशावादी होने के कारण ओवरस्टाफिंग हुई। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा एम्प्लॉई रिक्रूटिंग और बिजनेस टीम से निकाले जा रहे हैं।

एम्प्लॉइज को मिलेगी चार महीने सैलरी
कंपनी की छंटनी के प्लान की आंतरिक घोषणा भारतीय समय अनुसार बुधवार को शाम 04.30 बजे के आसपास होने की उम्मीद है। मेटा की ह्यूमन रिसोर्स हेड लोरी गोलर ने ग्रुप को बताया कि निकाले एम्प्लॉइज चार महीने सैलरी दी जाएगी। इस मीटिंग से कुछ दिन पहले ही कंपनी के अधिकारियों ने एम्प्लॉइज को गैर-जरूरी यात्रा रद्द करने के लिए कहा था।

मेटा में 87,314 कर्मचारी
सितंबर 2022 के अंत तक, मेटा में 87,314 कर्मचारी थे। मेटा वर्तमान में वॉटेसऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित दुनिया के कुछ सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का मालिक है। हालांकि, कंपनी मेटावर्स पर अपना खर्च बढ़ा रही है। मेटावर्स एक आभासी दुनिया है जहां यूजर अपने स्वयं के अवतार बना सकते हैं। लॉ एडॉप्टेशन रेट और महंगे R&D के कारण कंपनी को लगातार घाटा हुआ है। छंटनी से वित्तीय संकट कुछ कम होने की उम्मीद है।

मेटावर्स में इन्वेस्टमेंट से नुकसान
पिछले महीने के अंत में, मेटा ने दिसंबर क्वार्टर के रेवेन्यू आउट लुक की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा था की कि अगले साल मेटावर्स में इन्वेस्टमेंट के कारण उसे काफी नुकसान होगा। इस जानकारी के सामने आने के बाद से कंपनी के शेयरों की कीमत में भारी गिरावट आई है। मेटा का शेयर इस साल 70% से ज्यादा टूट चुका है।

हालांकि, मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने निवेशकों से ब्रांड में विश्वास करने के लिए कहा। उन्होंने दावा किया जो कंपनी के साथ बना रहेगा उन्हें उसका फायदा जरूर मिलेगा।

मेटावर्स क्या है और फेसबुक ने इसी नाम को क्यों चुना?
वर्चुअल रियलिटी के नेक्स्ट लेवल को मेटावर्स कहा जाता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो मेटावर्स एक तरह की आभासी दुनिया है। इस तकनीक से आप वर्चुअल आइडेंटिटी के जरिए डिजिटल वर्ल्ड में एंटर कर सकेंगे। यानी एक पैरेलल वर्ल्ड जहां आपकी अलग पहचान होगी।

उस पैरेलल वर्ल्ड में आप घूमने, सामान खरीदने से लेकर, इस दुनिया में ही अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से मिल सकेंगे। भविष्य में इस टेक्नोलॉजी के एडवांस वर्जन से चीजों को छूने और स्मेल करने का अहसास कर पाएंगे। मेटावर्स शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल साइंस फिक्शन लेखक नील स्टीफेन्सन ने 1992 में अपने नोबेल ‘स्नो क्रैश’ में किया था।

ट्विटर ने करीब आधे कर्मचारियों को निकाला
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के साथ ही दुनिया भर में कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। ट्विटर के कुल 7,500 स्टाफ में से करीब आधे को निकाल दिया गया है। भारत में ट्विटर के 200 से ज्यादा कर्मचारियों थे, जिनमें में से ज्यादातर को निकाल दिया है। इंजीनियरिंग, सेल्स, मार्केटिंग और कम्युनिकेशन टीमों में छंटनी की गई है।

कर्मचारियों को तीन तरह के ईमेल
ट्विटर के कर्मचारियों को तीन तरह के ईमेल भेजे हैं। एक ईमेल उन लोगों के लिए है जिन्हें निकाला नहीं गया है, एक उन लोगों के लिए है जिन्हें निकाल दिया गया है जबकि एक मेल उन लोगों के लिए है जिनकी नौकरी अभी भी अधर में है।

कंपनी को रोजाना 32 करोड़ का नुकसान
छंटनी पर मस्क ने कहा था, ‘जब कंपनी को रोजाना 40 लाख डॉलर (32.77 करोड़ रुपए) का नुकसान हो रहा है, तो हमारे पास कर्मचारियों को हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। जिन्हें भी निकाला गया है, उन्हें 3 महीने का सेवरेंस दिया गया है, जो कि कानूनी तौर पर दिए जाने वाले अमाउंट से 50% ज्यादा है।