गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी में स्ट्रीट डॉग को लेकर चल रहा हंगामा FIR के बाद जाकर थमा। एक रेजिडेंट की शिकायत पर पुलिस ने बिल्डर व दो फ्लैट में रहने वाले लोगों के खिलाफ IPC सेक्शन-289 में केस दर्ज कर लिया है। आवारा कुत्तों को रोकने के लिए सोसाइटी में लोहे की ग्रिल लगाने और उनकी फीडिंग सोसाइटी के बाहर ही कराए जाने पर सहमति बनी है।
अटैक की दो घटनाओं पर शुरू हुआ था हंगामा
पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी में मंगलवार रात एक स्ट्रीट डॉग ने मासूम बच्चे सहित महिला को काट लिया था। बच्चा नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में दिखाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, शरीर पर सात-आठ जगह जख्म आए हैं। हालांकि हालत पहले से काफी ठीक है। इन दोनों घटनाओं को लेकर सोसाइटी के रेजिडेंट्स सड़क पर उतर आए। करीब 24 घंटे तक प्रोटेस्ट किया। स्ट्रीट डॉग्स पर रोक लगाने सहित सोसाइटी की अन्य समस्याओं को दूर करने की मांग की।
विजयनगर थाने में हुई समझौता वार्ता बैठक
हंगामे को समाप्त करने के लिए गुरुवार देर शाम विजयनगर थाने पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ के अलावा बिल्डर व रेजिडेंट्स शामिल हुए। तय हुआ कि सोसाइटी में स्ट्रीट डॉग्स की एंट्री रोकने के लिए हरसंभव स्थानों पर लोहे की ग्रिल लगाई जाएगी। यदि सोसाइटी के किसी व्यक्ति द्वारा स्ट्रीट डॉग्स को फीडिंग करानी ही है तो वो सोसाइटी के बाहर कराएगा।
इसके अलावा सोसाइटी के 56 CCTV कैमरों को ठीक कराने, सिक्योरिटी गार्ड की संख्या बढ़ाने और बिना स्टिकर वाली गाड़ियों को सोसाइटी में एंट्री नहीं देने का आश्वासन बिल्डर की तरफ से दिया गया। इन सभी बिंदुओं पर दोनों पक्षों ने लिखित रूप में सहमति दी। इसके बाद जाकर ही प्रोटेस्ट खत्म हुआ।
प्रदर्शनकारियों पर युवती से मारपीट का आरोप
एक महिला ने प्रोटेस्ट कर रहे रेजिडेंट्स पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना विजयनगर में शिकायत की है। महिला के अनुसार, उनकी बेटी गुरुवार को अपने डॉग्स को घुमा रही थी। तभी प्रोटेस्ट कर रहे लोगों ने उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और फिर मारपीट की। इसमें उनकी बेटी के शरीर पर कई जगह गुम चोटों के निशान आए हैं। पीड़िता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एप्लीकेशन दी है, हालांकि अभी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।