टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
73 साल के इस पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा- ‘इस हार के बाद टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं और हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।’
एडिलेड में गुरुवार को मिली करारी हार के बाद गावस्कर ने कहा- ‘मुझे टीम इंडिया के लाइनअप में कई बदलाव की उम्मीद है। टीम के कुछ खिलाड़ी 30 से 40 साल के बीच हैं। जो भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम में अपने स्थान के बारे में फिर विचार कर रहे होंगे।’
उन्होंने पंड्या को अगले कप्तान के रूप में नामित करते हुए कहा- ‘पांड्या विश्व कप के बाद भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।’
हार्दिक ने कप्तान के रूप में अपने पहले असाइनमेंट पर इंडियन प्रीमियर लीग सफलता हासिल की है।
नॉकआउट में फेल हो रही टीम
इस पूर्व ओपनर ने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में भारतीय बैटर्स के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि भारत इन नॉकआउट मैचों में बेहतर नहीं कर पा रहा है। खासकर बल्लेबाजी के साथ और यह बल्लेबाजी ही है जो भारतीय टीम की ताकत रही है।’
बता दें टीम इंडिया पिछले 9 साल से नॉकआउट मुकाबले हार रही है। उसने आखिरी ICC टूर्नामेंट 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था।
इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से परास्त कर दिया। भारत के 168 रन के टारगेट को इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर (49 गेंदों में नाबाद 80) और एलेक्स हेल्स (47 में नाबाद 86) ने 16 ओवर में हासिल कर लिया।